Sensex Rejig: भारतीय शेयर बाजार के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में आज 20 जून से बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत दो कंपनियों के शेयरों को आज की तारीख से सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं इनकी जगह दो नए शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। जिन शेयरों को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है, उनमें FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd) के शेयर शामिल हैं।
