Get App

Sensex Rejig: सेंसेक्स में आज 20 जून से बड़ा बदलाव, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडेक्स में होगी एंट्री, ये 2 शेयर हो जाएंगे बाहर

Sensex Rejig: भारतीय शेयर बाजार के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में आज 20 जून से बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd) को आज से सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इनकी जगह ट्रेंट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में शामिल किया जाएगा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 1:10 PM
Sensex Rejig: सेंसेक्स में आज 20 जून से बड़ा बदलाव, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडेक्स में होगी एंट्री, ये 2 शेयर हो जाएंगे बाहर
Sensex Rejig: अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का सेंसेक्स इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है

Sensex Rejig: भारतीय शेयर बाजार के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में आज 20 जून से बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत दो कंपनियों के शेयरों को आज की तारीख से सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं इनकी जगह दो नए शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। जिन शेयरों को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है, उनमें FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd) के शेयर शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर इनकी जगह रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) और सरकारी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd) को 30 शेयरों वाले इस बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से ट्रेंट के शेयर में करीब 33 करोड़ डॉलर (लगभग 2,750 करोड़ रुपये) और BEL के शेयर में 37.8 करोड़ (करीब 3,150 करोड़ रुपये) का निवेश आता हुआ दिख सकता है। इसके उलट, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक से क्रमशः 23 करोड़ डॉलर और 14.5 करोड़ डॉलर के निवेश बाहर जा सकते हैं। ये आंकड़े नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने साझा किए हैं।

नुवामा रिसर्च के मुताबिक, "ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि सेंसेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में उसी दिन भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें