Get App

Sensex 250 अंक ऊपर, Nifty 24600 के पार, मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त, स्मॉल और मिडकैप में भी जोश

निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 24,700-24,300 के दायरे में घूमता दिख रहा है। इन स्तरों से आगे का ब्रेकआउट अगला रुझान तय करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:17 AM
Sensex 250 अंक ऊपर, Nifty 24600 के पार, मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त, स्मॉल और मिडकैप में भी जोश
निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा स्टील के शेयर सबसे ज़्यादा चढ़े हैं। वहीं, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल हैं

Stock markets : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स बुधवार, 13 अगस्त को पिछले सत्र के उतार-चढ़ाव से उबरते हुए मजबूती के साथ खुले है। मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त ने माहौल सेट किया है। आज मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों ने बेंच मार्क इंडेक्सों को पीछे छोड़ दिया है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत की रिटेल महंगाई जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरकर 1.55 फीसदी पर आ गई, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से भी कम है। आज सुबह लगभग 9:40 बजे, सेंसेक्स 226.32 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 80,461.91 पर और निफ्टी 83.40 अंक या 0.34 फीसदी बढ़कर 24,570.80 पर नजर आ रहा था। लगभग 1920 शेयरों में तेजी, 850 शेयरों में गिरावट और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

शुरुआती कारोबार में अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज़्यादा 1.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में 0.64 फीसदी और 0.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी। जबकि निफ्टी ऑटो में 0.46 फीसदी और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.43 फीसदी की बढ़त नजर आ रही थी।

पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, तेल एवं गैस, निजी बैंक, बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स में मामूली बढ़त नजर आ रही थी। निफ्टी एनर्जी और रियल्टी इंडेक्स सपाट दिख रहे थे। जबकि इंडिया VIX में 0.33 फीसदी की बढ़त नजर आ रही थी।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने की मंज़ूरी मिलने के बाद, पेटीएम में 4 फीसदी की देखने को मिल रही है। वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी PPSL अब नए ग्राहक भी जोड़ सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें