Sequent Scientific Share Price: सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयरों में आज 27 सितंबर को 12 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी आई। कंपनी ने एक दिन पहले वियाश लाइफ साइंसेज (Viyash Life Sciences) के साथ 8,000 करोड़ रुपये के मर्जर का ऐलान किया था। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। सीक्वेंट साइंटिफिक, एनिमल हेल्थ के बिजनेस में है। इस मर्जर के तहत वियाश लाइफ साइंसेज के शेयरधारकों को हर 100 शेयरों के बदले Sequent के 56 शेयर मिलेंगे, और मर्जर के बाद Sequent इकलौती लिस्टेड कंपनी के रूप में काम करेगी।
