Get App

Sequent Scientific के शेयरों में 12% की तेजी, कंपनी ने ₹8,000 करोड़ के मर्जर का किया ऐलान

Sequent Scientific Share Price: सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयरों में आज 27 सितंबर को 12 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी आई। कंपनी ने एक दिन पहले वियाश लाइफ साइंसेज (Viyash Life Sciences) के साथ 8,000 करोड़ रुपये के मर्जर का ऐलान किया था। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। सीक्वेंट साइंटिफिक, एनिमल हेल्थ के बिजनेस में है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 12:45 PM
Sequent Scientific के शेयरों में 12% की तेजी, कंपनी ने ₹8,000 करोड़ के मर्जर का किया ऐलान
Sequent Scientific Shares: सीक्वेंट साइंटिफिक ने FY24 में करीब 1,400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था

Sequent Scientific Share Price: सीक्वेंट साइंटिफिक के शेयरों में आज 27 सितंबर को 12 फीसदी से अधिक की जोरदार तेजी आई। कंपनी ने एक दिन पहले वियाश लाइफ साइंसेज (Viyash Life Sciences) के साथ 8,000 करोड़ रुपये के मर्जर का ऐलान किया था। इसी खबर के बाद इसके शेयरों में यह तेजी आई है। सीक्वेंट साइंटिफिक, एनिमल हेल्थ के बिजनेस में है। इस मर्जर के तहत वियाश लाइफ साइंसेज के शेयरधारकों को हर 100 शेयरों के बदले Sequent के 56 शेयर मिलेंगे, और मर्जर के बाद Sequent इकलौती लिस्टेड कंपनी के रूप में काम करेगी।

दोनों कंपनियों ने निवेशकों को दिए एक प्रेजेंटेशन में कहा कि इस मर्जर का उद्देश्य एक "सबसे अलग, ग्लोबल एंड-टू-एंड इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जिसके पास मजबूत ऑपरेटिंग और R&D संसाधन होंगे और एनिमल फार्मास्युटिकल्स में मार्केट लीडर होगी।"

वियाश लाइफ साइंसेज के पास 10 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं, जिनमें से एक अमेरिका के न्यू जर्सी में है। यह कंपनी ह्यूमन हेल्थ सेगमेंट के लिए एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) और फॉर्मुलेशंस बनाती है। सुबह 11:25 बजे के करीब, Sequent Scientific के शेयर NSE पर 12% की बढ़त के साथ 214.2 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह मर्जर "एक मजबूत इन-हाउस R&D और मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म के साथ एक इंटीग्रेटेड बिजनेस तैयार करेगा। मर्जर के बाद कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 5 गुना बढ़ेगी, R&D टीम का साइज 6 गुना होगा, USFDA फैसिलिटीज की संख्या 9 गुना होगी और नए प्रोडक्ट फाइलिंग्स की क्षमता 8 गुना बढ़ेगी। इससे एनिमल हेल्थ मार्केट में लीडरशिप को और मजबूत किया जा सकेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें