Get App

Seshaasai Technologies IPO Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी का फीका डेब्यू, महज 3% मुनाफे में लिस्ट

Seshaasai Technologies IPO Listing: IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, NII के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा

Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:52 PM
Seshaasai Technologies IPO Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी का फीका डेब्यू, महज 3% मुनाफे में लिस्ट
Seshaasai Technologies ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 243.32 करोड़ रुपये जुटाए।

Seshaasai Technologies Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज के शेयरों की 30 सितंबर को लिस्टिंग बेहद मामूली प्रीमियम पर हुई। शेयर BSE पर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 436 रुपये और NSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 432 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर था। 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 69.64 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

बाद में शेयर लाल निशान में आ गया। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 5.62 प्रतिशत और IPO प्राइस से 2.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 411.50 रुपये पर बंद हुआ। NSE पर शेयर 410 रुपये पर बंद हुआ।

IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा। IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 480 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 333.07 करोड़ रुपये के 79 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 243.32 करोड़ रुपये जुटाए।

क्या करती है Seshaasai Technologies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें