Seshaasai Technologies Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज के शेयरों की 30 सितंबर को लिस्टिंग बेहद मामूली प्रीमियम पर हुई। शेयर BSE पर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 436 रुपये और NSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 432 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर था। 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 69.64 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।