7 Mistakes to Avoid while Investing in Smallcaps: स्मॉलकैप शेयर मुनाफा तो तगड़ा कराते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी काफी बड़ा होता है। अगर आप स्मॉलकैप शेयरों में निवेश की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि 2023 में इन शेयरों ने भारी मुनाफा कराया था। इनफैक्ट, पिछले साल सबसे अधिक पैसा स्मॉलकैप शेयरों ने ही बनाया था। ऐसे में काफी संख्या में नए निवेशक इन शेयरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि अधिक रिटर्न की लालच कई बार अंधा भी कर देती है। यहां हम आपको 7 कॉमन मिस्टेक्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्मॉलकैप में निवेश करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए।