Get App

Smallcaps Tips: स्मॉलकैप शेयरों से कमाना है तगड़ा मुनाफा, तो बिल्कुल न करें ये 7 गलतियां

7 Mistakes to Avoid while Investing in Smallcaps: स्मॉलकैप शेयर मुनाफा तो तगड़ा कराते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी काफी बड़ा होता है। अगर आप स्मॉलकैप शेयरों में निवेश की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि 2023 में इन शेयरों ने भारी मुनाफा कराया था। इनफैक्ट, पिछले साल सबसे अधिक पैसा स्मॉलकैप शेयरों ने ही बनाया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 7:06 PM
Smallcaps Tips: स्मॉलकैप शेयरों से कमाना है तगड़ा मुनाफा, तो बिल्कुल न करें ये 7 गलतियां
निवेशकों को काफी सोच-समझकर स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए

7 Mistakes to Avoid while Investing in Smallcaps: स्मॉलकैप शेयर मुनाफा तो तगड़ा कराते हैं, लेकिन इनमें जोखिम भी काफी बड़ा होता है। अगर आप स्मॉलकैप शेयरों में निवेश की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए। यह इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि 2023 में इन शेयरों ने भारी मुनाफा कराया था। इनफैक्ट, पिछले साल सबसे अधिक पैसा स्मॉलकैप शेयरों ने ही बनाया था। ऐसे में काफी संख्या में नए निवेशक इन शेयरों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हालांकि अधिक रिटर्न की लालच कई बार अंधा भी कर देती है। यहां हम आपको 7 कॉमन मिस्टेक्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको स्मॉलकैप में निवेश करते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए।

1. गलत समय में एंट्री और जल्दबाजी में बाहर निकलने से बचें

अगर आप हेराफेरी फिल्म की तरह ऐसे स्टॉक्स का सपना देखते हैं, जो बस 21 दिन में आपका पैसा डबल कर दें, तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रही है। ऐसे सपने देखना आपको भारी घाटा करा सकता है। स्मॉल-कैप में निवेश के लिए मार्केट एक्सपर्ट्स तीन मंत्र बताते हैं। पहला- सही समय पर एंट्री करें। दूसरा- स्टॉक को बढ़ने का पर्याप्त मौका दें। और तीसरा- सीजनल उतारचढ़ाव के लिए अपने रिस्क को मैनेज करें। सही समय पर एंट्री का मतलब है कि जब स्टॉक का भाव ऊंचा हो, उस वक्त उसमें एंट्री नहीं करें, बल्कि इसके सही वैल्यूएशन पर आने का इंतजार करें।

नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के संदीप रैना ने बताया कि स्मॉलकैप शेयरों में जितना अधिक रिटर्न मिलने की संभावना होती है, उसमें भी अधिक इनमें जोखिम होता है। इसलिए निवेशकों को काफी सोच-समझकर ऐसे स्टॉक्स को चुनना चाहिए। एलियोस फाइनेंशियल सर्विसेज के शाम चांडक भी इस बात से सहमत हैं। उनका मानना है कि स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन सीजनल है, न कि बारहमासी। वह निवेशकों को इसके आधार पर सेक्टर्स और थीम चुनने की सलाह देते हैं। फिर मैक्रो-इकोनॉमिक और जियो-पोलिटकल जैसे दूसरे फैक्टर्स को ध्यान में रखने में बेहतर एंट्री प्वाइंट चुनने की सलाह देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें