Get App

M-Cap of Top-10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात की घटी दौलत, 1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

M-Cap of Top-10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 2:11 AM
M-Cap of Top-10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात की घटी दौलत,  1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई।

M-Cap of Top-10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा। मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई। इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) की पूंजी बढ़ी है।

बिकवाली का सबसे अधिक दबाव रिलायंस (Reliance) को झेलना पड़ा और इसके मार्केट कैप में पिछले कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट रही। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 741.87 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी कमजोर हुआ। शुक्रवार 23 सितंबर को सेंसेक्स 1020.80 अंकों की गिरावट के साथ 58,098.92 पर बंद हुआ था।

FPI Investment in India: भारतीय कंपनियों से विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, मजबूत डॉलर ने बिगाड़ा सेंटिमेंट

पिछले कारोबारी सप्ताह मार्केट कैप में इतना हुआ बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें