M-Cap of Top-10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा। मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई। इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) की पूंजी बढ़ी है।