Get App

Shakti Pumps Stocks: लगातार दूसरे दिन लगा 5% अपर सर्किट, महाराष्ट्र सरकार से मिला ऑर्डर, एक साल में 310% बढ़ा भाव

Upper Circuit Stocks: शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ पिछले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से एक अहम ऑर्डर मिला है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:53 AM
Shakti Pumps Stocks: लगातार दूसरे दिन लगा 5% अपर सर्किट, महाराष्ट्र सरकार से मिला ऑर्डर, एक साल में 310% बढ़ा भाव
Upper Circuit Stocks: छले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है

Upper Circuit Stocks: शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ पिछले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से एक अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से उसे 23.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह ऑर्डर PM-कुसुम योजना के घटक-बी के तहत महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर 877 सौर फोटोवोल्टिक जल पम्पिंग सिस्टम (SPWPS) के लिए है। शक्ति पंप्स राज्य भर में SPWPS का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, परिवहन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगा। इस प्रोजेक्ट को वर्क ऑर्डर जारी होने के 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।

शक्ति पंप के शेयरों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी के बावजूद इस साल इसका प्रदर्शन निराशाजनर रहा है। 2025 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 21.97 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अगर पिछले एक साल का प्रदर्शन देखें तो इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 310 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 10,510 करोड़ रुपये है।

शक्ति पंप का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 130.3% बढ़कर 104.1 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 45.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की नेट सेल्स इस दौरान 30.9 फीसदी बढ़कर 648.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 495.6 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें