Upper Circuit Stocks: शक्ति पंप के शेयरों में आज 6 मार्च को आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार शुरू होते ही शेयर 5 फीसदी उछलकर 874.65 रुपये की अपनी अपर सर्किट सीमा में पहुंच गया। इसके साथ पिछले 2 दिनों में इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर का भाव 10.5 फीसदी बढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार से एक अहम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी (MEDA) से उसे 23.91 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
