अगर आप स्मॉलकैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं तो आप गवर्नेंस से जुड़े मसलों से नहीं बच सकते। यह कहना है कि दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma) का। दिवाली से पहले शर्मा ने मनीकंट्रोल से स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट को लेकर खुलकर बातचीत की। उन्होंने इनवेस्टमेंट में रिस्क कम करने के तरीकों के बारे में भी बताया। शंकर शर्मा के फैंस की संख्या बहुत बड़ी है। स्टॉक मार्केट का कई दशकों का अनुभव रखने वाले शर्मा ने बताया कि कंपनियां खराब गवर्नेंस से अच्छे गवर्नेंस की साइकिल में चलती हैं। रिटेल इनवेस्टर्स की दिक्कत यह है कि उन्हें यह पता नहीं चलता कि पर्दे के पीछे कंपनी में क्या चल रहा है। कई बार तो ऑडिटर्स तक बेवकूफ बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि न सिर्फ स्मॉलकैप स्टॉक्स बल्कि लार्जकैप कंपनियां भी रिस्क-फ्री नहीं हैं।