Afcons Infra Shares: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की 65 साल पुरानी इंफ्रा इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। 8% डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद यह टूटकर और नीचे चला गया था। आईपीओ निवेशकों की पूंजी 9 फीसदी से अधिक घट गई थी लेकिन फिर एक खबर आई और शेयर रॉकेट बन गए। दिन के निचले स्तर से यह 14 फीसदी से अधिक रिकवर हो गया। आज BSE पर यह 10.35 फीसदी की बढ़त के साथ 474.55 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 419.85 रुपये के निचले स्तर तक आया था और इस लेवल से यह 14.15 फीसदी उछलकर 479.25 रुपये तक पहुंचा था। आईपीओ निवेशकों को शेयर 463 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।
Afcons Infra के शेयरों को किस बात से मिला सपोर्ट?
एफकॉन्स इंफ्रा के शेयरों को इस बात से सपोर्ट मिला कि ₹1,006.74 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए इसने सबसे कम बोली लगाई है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इस प्रोजेक्ट पर तीन साल में काम पूरा करना है। यह प्रोजेक्ट भोपाल मेट्रो के पहले फेज से जुड़ा है जिसके तहत यह भदभदा चौराहा और रत्नागिरी चौराहा को 13 एलीवेटेड स्टेशनों के जरिए 12.1915 किमी लंबी ब्लू लाइन (लाइन-2) से जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में सुभाष नगर के लिए एक रैंप भी बनाया जाएगा जो ऑरेंज लेन (करोंड सर्किल-एम्स) से भी जुड़ा होगा। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपेरेशन ने ब्लू लाइन के लिए बोलियां मंगाई थी और इसकी फंडिंग यूरोपीय इनवेस्टमेंट बैंक के 40 करोड़ पौंड लोन के जरिए हो रही है।
Shapoorji Pallonji Group की इंफ्रा कंपनी के IPO को मिला था मिला-जुला रिस्पांस
शपूरजी पलोनजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रा का ₹5,430.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-29 अक्टूबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत प्रमोटर ग्रुप कंपनी गोस्वानी इंफ्राटेक ने ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 9,02,80,778 शेयर बेचे हैं। इसके अलावा 1,250.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इन 1250 करोड़ रुपये में से 80 करोड़ रुपये से कंपनी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट खरीदेगी। 320 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में होगा। 600 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।