Get App

Share Market एग्जिट पोल के बाद गुलजार, सभी सेक्टर में दिखी खरीदारी, सुधार की गति जारी रहने की उम्मीद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये लेवल पर बंद हुआ शनिवार को ‘एग्जिट पोल’ में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की बड़ी जीत के अनुमान के बाद बाजार में यह तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 7:21 PM
Share Market एग्जिट पोल के बाद गुलजार, सभी सेक्टर में दिखी खरीदारी, सुधार की गति जारी रहने की उम्मीद
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली है।

‘एग्जिट पोल’ के बाद सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने अबतक के हाई लेवल पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये लेवल पर बंद हुआ। शनिवार को ‘एग्जिट पोल’ में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की बड़ी जीत के अनुमान के बाद बाजार में यह तेजी आई है।

सेंसेक्स और निफ्टी

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अबतक के हाई लेवल 23,263.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था।

रिकॉर्ड हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें