Get App

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर खत्म हुआ, जानिए किस शेयर पर भरोसा करने से होगा मुनाफा

Alchemy Capital Management के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हिरेन वेद ने ग्रोथ वाले चार सेक्टर की पहचान की। इनमें इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ER&D) सॉफ्टवेयर कंपनजी, स्पेशियलिटी केमिकल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, क्यूएसआर और रिटेल, फाइनेंशियल शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 7:33 AM
शेयर मार्केट में गिरावट का दौर खत्म हुआ, जानिए किस शेयर पर भरोसा करने से होगा मुनाफा
पिछले एक महीना में मार्केट की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा है

Share Market Today: अगर आप अब भी शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव से घबराए हुए हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। जानकारों की मानें तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में गिरावट का दौर खत्म हो चुका है। कारोबारी मुश्किलों के बावजूद जून तिमाही में कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। शेयर बाजार पर यह भरोसा Alchemy Capital Management के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हिरेन वेद ने जताया है।

बाजार पर क्यों बुलिश हैं वेद?

मार्केट को लेकर वेद का रुख पॉजिटिव है। इसकी एकमात्र वजह यह है कि मुश्किलों के बावजूद कंपनियां का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगले दो साल में निफ्टी कंपनियं की ग्रोथ 15-16% रह सकती है। उन्होंने कहा कि यही वजह इंडियन मार्केट बहुत लचीला रहा है।

बाजार की तेजी को किस सेक्टर से मिल रहा है सपोर्ट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें