Share Market Today: शेयर बाजार आज 19 दिसंबर को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों के बाद सेंसेक्स 964.16 अंक टूटकर 79,218.05 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 247.15 अंकों का गोता लगाकर 23,951.70 पर आ गया इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 2.62 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं पिछले 4 दिन में निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ चुकी है। विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 85 के पार जाने के चलते भी निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली, जो अपने कारोबार के लिए अमेरिकी मार्केट पर काफी निर्भर है। इसके अलावा बैकिंग, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तगड़ी मुनाफावसूली हुई।
