Get App

शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के ₹6 लाख करोड़ डूबे, Sensex ने लगातार 5वें दिन लगाया गोता

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 662 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी टूटकर 24,200 के नीच आ गया। इसके चलते निवेशकों को आज करीब सवा 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। FII की ओर से लगातार बिकवाली, सितंबर तिमाही के नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता ने मार्केट के सेंटीमेंट को हिला दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 4:17 PM
शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के ₹6 लाख करोड़ डूबे, Sensex ने लगातार 5वें दिन लगाया गोता
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 443.79 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 662 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी टूटकर 24,200 के नीच आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब सवा 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। FII की ओर से लगातार बिकवाली, सितंबर तिमाही के नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता ने मार्केट के सेंटीमेंट को हिला दिया है। ब्रॉडर मार्केट में तो और तगड़ी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 1.48 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.44 फीसदी का गोता लगाया। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्ल भी लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी लुढ़ककर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹6.36 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 25 अक्टूबर को घटकर 437.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 24 अक्टूबर को 443.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.36 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें