Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 25 अक्टूबर को बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 662 अंक गिर गया। वहीं निफ्टी टूटकर 24,200 के नीच आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज करीब सवा 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह लगातार 5वां दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं। FII की ओर से लगातार बिकवाली, सितंबर तिमाही के नतीजे और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अनिश्चितता ने मार्केट के सेंटीमेंट को हिला दिया है। ब्रॉडर मार्केट में तो और तगड़ी गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने 1.48 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.44 फीसदी का गोता लगाया। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्ल भी लाल निशान में बंद हुए।
