Get App

Share Market: मार्च में मार्केट में मंदी, क्या बाजार में एंट्री का है सही वक्त?

Share Market में बिकवाली को एक्सपर्ट अस्थायी मान रहे हैं और बिकवाली के बावजूद निफ्टी 50 महीने के दौरान आधा प्रतिशत हासिल करने में कामयाब रहा वहीं एसएंडपी बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी और एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 5.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2024 पर 7:37 PM
Share Market: मार्च में मार्केट में मंदी, क्या बाजार में एंट्री का है सही वक्त?
शेयर बाजार में मार्च के महीने में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है।

Stock Market: मार्च के महीने में शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। शेयर बाजार में इस महीने में गिरावट देखी गई है और मार्केट अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे भी आ गया है। वहीं आज 26 मार्च को भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार में इस गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आज बंद हुए हैं। छोटे और मिडकैप फंडों में Frothy Valuations और लिक्विडिटी जोखिम के कारण मार्च में बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली हुई। हालांकि, Emkay Global इस सुधार को बाज़ार में प्रवेश करने के एक अवसर के रूप में देखता है और छोटे और मिडकैप शेयरों के लिए अपनी प्राथमिकता दोहराता है।

अस्थायी बिकवाली

बिकवाली को एक्सपर्ट अस्थायी मान रहे हैं और  बिकवाली के बावजूद निफ्टी 50 महीने के दौरान आधा प्रतिशत हासिल करने में कामयाब रहा। वहीं एसएंडपी बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी और एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 5.4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। Emkay Global ने कहा कि मार्च में सुधारात्मक चरण के दौरान एनर्जी, रियल एस्टेट और मैटेरियल प्रमुख खराब प्रदर्शन करने वाले साबित हुए।

बाजार में अवसर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें