Get App

Share Market Crash: सेंसेक्स 6 दिनों में 2,500 अंक टूटा, खरीदारी का बड़ा मौका या अभी करें और इंतजार?

Share Market Fall: शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स में 19 सितंबर से अब तक करीब 2,587 अंक या 3.16% की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी भी पिछले 6 दिनों में 3 फीसदी से अधिक का गोता लगा चुका है। इन 6 दिनों में सबसे अधिक गिरावट आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली। सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 7:19 PM
Share Market Crash: सेंसेक्स 6 दिनों में 2,500 अंक टूटा, खरीदारी का बड़ा मौका या अभी करें और इंतजार?
Share Market Fall: एनालिस्ट्स का कहना है कि टेक्निकल चार्ट अभी और कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं

Share Market Fall: शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी आज 26 सितंबर को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। यह शेयर बाजार में पिछले 7 महीनों की सबसे लंबी गिरावट है। कमजोर ग्लोबल संकेतों, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, रुपये में कमजोरी और आईटी व फार्मा शेयरों में बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट को तगड़ा झटका दिया है।

शुक्रवार को सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.9% गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। यह इसका पिछले तीन हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह एक समय 827 अंक तक टूट गया। इसी तरह, निफ्टी 236.15 अंक या 0.95% गिरकर 24,654.70 पर बंद हुआ, जो इसका पिछले तीन हफ्तों का न्यूनतम स्तर है।

सेंसेक्स में 19 सितंबर से अब तक करीब 2,587 अंक या 3.16% की गिरावट आ चुकी है। निफ्टी भी पिछले 6 दिनों में 3 फीसदी से अधिक का गोता लगा चुका है। इन 6 दिनों में सबसे अधिक गिरावट आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली।

फार्मा कंपनियों को जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने के ऐलान से झटका लगा है। वहीं आईटी शेयरों में H-1B वीजा फीस में बढ़ोतरी और एक्सेंचर की कमजोर गाइडेंस के चलते गिरावट देखी जा रही है। सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखी गई। शुक्रवार को निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 2.05% और स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 2.26% तक गिर गए। निफ्टी-500 के 459 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जो बाजार की कमजोर नब्ज को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें