Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार आज 13 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन क्रैश हो गए। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी भी गोता लगाकर 23,100 के नीचे पहुंच गया। असली तबाही ब्रॉडर मार्केट में देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप दोनों इंडेक्स 4% से अधिक गिर गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। रियल एस्टेट और PSU बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो 6% से भी अधिक गिर गया।