Get App

Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से मची तबाही, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 1.5% नीचे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार आज 13 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 800 अंक से अधिक टूटकर 76,580.57 पर आ गया, जबकि निफ्टी 246.35 अंक की गिरावट के साथ 23,185.15 पर कारोबार कर रहा था। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में थे, जिसमें पीएसयू बैंक और रियल एस्टेट शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 4:16 PM
Share Market Down: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से मची तबाही, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 1.5% नीचे
Share Market Down: बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 1% और 0.8% नीचे रहे

Share Market Down: भारतीय शेयर बाजार आज 13 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन  क्रैश हो गए। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी भी गोता लगाकर 23,100 के नीचे पहुंच गया। असली तबाही ब्रॉडर मार्केट में देखने को मिली। स्मॉलकैप और मिडकैप दोनों इंडेक्स 4% से अधिक गिर गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। रियल एस्टेट और PSU बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो 6% से भी अधिक गिर गया।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,048.90 अंक या 1.36 फीसदी गिरकर 76,330.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी फिसलकर 23,085.95 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार का मूड बिगाड़ने में घरेलू के अलावा कमजोर ग्लोबल संकतों ने भी अहम भूमिका निभाई।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें