Get App

Share Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी में कहां लगाए दांव

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि FIIs की भारी बिकवाली देखने को मिली और यह 17403 टूट गया। डाओ भी 200 WEMA के नीचे फिसला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 9:04 AM
Share Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी में  कहां लगाए दांव
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 39860-40210 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 40456-40610 पर है।

SGX Nifty के ट्रेंड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। SGX NIFTY करीब 180 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया के बाजार करीब 2% की गिरावट के साथ खुले है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 2% तक टूटे थे । DOW 2022 के नए निचले निचले स्तरों पर नजर आ रहा है।

कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भारतीय बाजार में 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन और गिरावट नजर आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कठोर रुख ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित करना जारी रखा। वैश्विक अर्थव्यवस्था के आउटलुक से भी बाजार में चिंता बढ़ी। वहीं सभी सेक्टर्स में तेज बिकवाली और रुपये के नए निचले स्तर पर जाने से बाजार ने इस साल की सभी बढ़त को गंवा दिया।

पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो में 1-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें