SGX Nifty के ट्रेंड से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। SGX NIFTY करीब 180 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया के बाजार करीब 2% की गिरावट के साथ खुले है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 2% तक टूटे थे । DOW 2022 के नए निचले निचले स्तरों पर नजर आ रहा है।