Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News SEPTEMBER 26, 2022 / 3:43 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स 953 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के आसपास हुआ बंद, IT छोड़ लाल निशान में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,145.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.85 फीसदी गिरकर 17016.18 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार का मूड खराब हुआ। सेंसेक्स -निफ्टी आज करीब 1.50 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में IT छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली रही जबकि PSE, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं FMCG, फार्मा शेयरों में दब

Stock Market Live
Stock Market Live
SEPTEMBER 26, 2022 / 3:41 PM IST
Closing Bell- खराब ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार का मूड खराब हुआ। सेंसेक्स -निफ्टी आज करीब 1.50 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में IT छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली रही जबकि PSE, इंफ्रा, एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,145.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 311.05 अंक यानी 1.85 फीसदी गिरकर 17016.18 के स्तर पर बंद हुआ।
    SEPTEMBER 26, 2022 / 3:35 PM IST

    HAL बनाएगी Isro के लिए रॉकेट के इंजन, 208 करोड़ रुपये में लगाया प्लांट

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) ने 208 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटिग्रेडेट क्रायोजेनिक इंजन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (ICMF) का निर्माण किया है। यहां पर HAL, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी इसरो के लिए एक ही जगह रॉकेट इंजन प्रोडक्शन का काम करेगी। बाजार में भारी गिरावट के बीच दोपहर 2.40 बजे HAL का शेयर बीएसई पर 3.16 फीसदी कमजोर होकर 3,360.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 4,500 वर्ग मीटर एरिया में बने इस संयंत्र का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी। यहां पर भारतीय रॉकेटों के cryogenic (CE20) और semi-cryogenic (SE2000) इंजनों के विनिर्माण के लिए 70 हाईटेक इक्विपमेंट और टेस्टिंग फैसिलिटीज लगी हुई हैं।

      SEPTEMBER 26, 2022 / 3:15 PM IST

      Stock Market News: सिर्फ 2 दिन में 11% टूटा Piramal Enterprises , जानिए क्या है एनालिस्ट की राय

      Piramal Enterprises के शेयर सोमवार यानी आज के इंट्राडे ट्रेड में 9 फीसदी टूटकर 869.40 रुपये का स्तर हिट करते नजर आए। यह इस स्टॉक का 52 वीक लो भी है। आज के कारोबार में यह स्टॉक 20 जून 2022 को बने 900.70 रुपये के अपने पिछले लो के नीचे फिसल गया। इस स्टॉक में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है। पिछले 2 करोबारी सत्रों में यह शेयर 11 फीसदी टूटा है।

      आरबीआई ने Mahindra & Mahindra (M&M) को निर्देश दिया है कि वह अगले आदेश तक आउटसोर्सिंग के जरिए लोन के रिकवरी की प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों को रोक दें। इस खबर के चलते Piramal Enterprises को भी झटका लगा है।

      आरबीआई ने 22 सितंबर को जारी अपने निर्देश में कहा है कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिए लोन की रिकवरी में गलत तरीके अपनाने की जानकारी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। हालांकि एनबीएफसी अपने खुद के कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली रिकवरी की प्रक्रिया जारी रख सकेंगे।

        SEPTEMBER 26, 2022 / 3:01 PM IST

        Swastik Pipe IPO: 29 सितंबर को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, 100 रुपये में मिलेंगे एक शेयर, जानिए पूरी डिटेल

        स्पेशलाइज्ड पाइप बनाने वाली कंपनी स्वास्तिक पाइप्स लिमिटेड (Swastik Pipes Ltd) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) गुरुवार 29 सितंबर को खुलेगा और सोमवार 3 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी ने अपने IPO के लिए 97 से 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी की योजना IPO के जरिए 62.51 लाख शेयर जारी करने की है। Swastik Pipe ने एक बयान में कहा, "इश्यू साइज 62.51 लाख शेयरों का होगा और प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी। शेयरों को बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए जारी किया जाएगा।"

        स्वास्तिक पाइप्स सन 1973 से माइल्ड स्टील और कार्बन स्टील इलेक्ट्रिक-रेसिस्टेंस-वेल्डेड ब्लैक और गैल्वेनाइज्ड पाइप और ट्यूब को बनाने और उसका एक्सपोर्ट करने के कारोबार में है। इसके पास हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 2 प्लांट हैं। संदीप बंसल, अनुपमा बंसल, शाश्वत बंसल और गीता देवी अग्रवाल इसके प्रमोटर हैं।स्वास्तिक पाइप्स ने बीत कुछ सालों में अपने बिजनेस में विविधता लाई है और अब यह सौर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, ट्रांसमिशन टावरों, स्टील ट्यूबलर पोल और रेलवे के लिए स्पेशल स्ट्रक्चर, फॉर्मवर्क और क्रैश बैरियर आदि को भी बनाती है।

          SEPTEMBER 26, 2022 / 2:45 PM IST

          S&P ने इस फाइनेंशियल ईयर इंडिया का ग्रोथ रेट 7.3% रहने का अनुमान जताया

          S&P Global Ratings ने इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) में इंडिया का ग्रोथ रेट 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। उसने कहा है कि 2022 के अंत तक इनफ्लेशन RBI की 6 फीसदी की ऊपरी रेंज से ऊपर बना रह सकता है। उसने सोमवार को एशिया पैसेफिक के लिए इकोनॉमिट आउटलुक पेश किया।

          एसएंडपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल इडिया में ग्रोथ को डोमेस्टिक डिमांड में रिकवरी से सपोर्ट मिलेगा। उसने कहा है, "हमने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए इंडिया ग्रोथ आउटलुक को 7.3 फीसदी पर बनाए रखा है। अगले फाइनेंशियल ईयर में ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि, हमारा मानना है कि इस अनुमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। "

          दूसरी एजेंसियों ने भी इंडिया की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटाया है। इसकी वजह इनफ्लेशन और तेजी बढ़ता इंटरेस्ट रेट है। इस महीने की शुरुआत में इस फाइनेंशियल ईयर के लिए फिच रेटिंग्स ने इंडिया की ग्रोथ के अनुमान को 7.8 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया था।

            SEPTEMBER 26, 2022 / 2:23 PM IST

            4 दिनों में 4% टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

            तेज गिरावट के बाद बाजार रिकवरी की कोशिश में नजर आ रहा है। निफ्टी करीब सवा सौ प्वाइंट सुधरा है और 17100 के ऊपर आने के लिए जोर लगा रहा है। सेंसेक्स भी नीचे से 400 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। हलांकि इंडिया VIX 5 परसेंट ऊपर है। रुपए की कमजोरी ने IT शेयरों को सहारा दिया है। NIFTY IT इंडेक्स नीचे से करीब 3% सुधरा है। दिग्गज TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसे निचले स्तरों से 3% उछले है।

            ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से ऑटो,रियल एस्टेट शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। मारुति, आयशर, M&M 5 परसेंट तक टूटे है। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टी, ओबरॉय, शोभा भी 5 परसेंट नीचे कारोबार कर रहेहैं । इस बीच दमदार प्रदर्शन के बाद डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली आई है। BEL, BEML, HAL, मिश्रधातु 5 परसेंट तक नीचे फिसले है।

              SEPTEMBER 26, 2022 / 2:02 PM IST

              NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती की बाजार पर राय

              आशीष ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को काफी सेलिंग देखने को मिल रही है। इसमें अब 17000 का लेवल एक सपोर्ट के रूप में काम करता दिखेगा। यहां से हम एक बाउंस बैक की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन फिर भी इन लेवल्स पर हमारी लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह नहीं होगी।

              निफ्टी में जब तक आईटी और फार्मा में खरीदारी होती रहेगी तब तक हमें लगता है कि निफ्टी 17000 का लेवल होल्ड कर सकता है। लेकिन जिसके पास शॉर्ट पोजीशन है उन्हें बने रहने की सलाह होगी।

              बैंक निफ्टी

              बैंक निफ्टी में राय देते हुए कहा आशीष ने कहा कि फ्रेश शॉर्ट पोजीशन बैंक निफ्टी में बनाई जा सकती है। इसमें कोई भी पुल बैक मिले तो उसे शॉर्ट करने का अवसर मानते हुए मौके का उपयोग करना चाहिए। इसमें 39000 से 38850 के स्तर दिखने पर इसमें 39100 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्टिंग पोजीशन बनाई जा सकती है।

                SEPTEMBER 26, 2022 / 1:33 PM IST

                Hindalco के शेयर 6% से ज्यादा टूटे, सब्सिडियरी की बड़ी क्लाइंट ने घटाया अर्निंग का अनुमान

                हिंडाल्को के शेयरों में सोमवार, 26 सितंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 6 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी गिरावट के साथ 369.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे शेयर 5.64 फीसदी कमजोर होकर 374.05 रुपये पर बना हुआ है। दरअसल, हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवेलिस कॉर्पोरेशन (Novelis Corporation) की सबसे बड़ी क्लाइंट्स में से एक ने ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती के चलते अपने अर्निंग आउटलुक में कमी कर दी है।

                ब्रोकरेज फर्म Jefferies के मुताबिक, नोवेलिस के सबसे बड़े ग्राहकों में Ball Corporation शामिल है। बॉल कॉर्पोरेशन के वॉल्यूम गाइडैंस में कटौती के चलते आने वाली तिमाहियों में नोवेलिस की अर्निंग की संभावनाएं कमजोर हो गई हैं। जेफ्रीज ने हिंडाल्को के शेयर के लिए ‘होल्ड’ की रेटिंग बरकरार रखी है और प्राइस टारगेट 390 रुपये है।

                  SEPTEMBER 26, 2022 / 1:10 PM IST

                  Anand Rathi के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग टिप्स

                  Rossari Biotech: Buy | LTP: Rs 937.95 | इस स्टॉक में 885 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,050 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                  NMDC: Buy | LTP: Rs 127.90 | इस स्टॉक में 117 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 145 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                  Pfizer: Buy | LTP: Rs 4,212 | इस स्टॉक में 3,950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                    SEPTEMBER 26, 2022 / 1:05 PM IST

                    5paisa.com के रुचित जैन की ट्रेडिंग टिप्स


                    Hindalco Industries: Sell | LTP: Rs 396.35 | इस स्टॉक में 418 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 365 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                    AU Small Finance Bank: Sell | LTP: Rs 637.85 | इस स्टॉक में 665 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 605 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                      SEPTEMBER 26, 2022 / 12:48 PM IST

                      Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग टिप्स

                      Bajaj Finserv: Sell | LTP: Rs 1,721.9 | इस स्टॉक में 1,790 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,570 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                      Jindal Steel & Power: Sell | LTP: Rs 425.80 | इस स्टॉक में 440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 390 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 8 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                      Divis Laboratories: Buy | LTP: Rs 3,642.60 | इस स्टॉक में 3,540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,850 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                        SEPTEMBER 26, 2022 / 12:38 PM IST

                        RBI ने इस शुक्रवार इंटरेस्ट रेट बढ़ाया तो आप पर क्या होगा असर?


                        RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार (30 सितंबर) को इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 28 सितंबर को शुरू होगी। इसके नतीजे 30 सितंबर को आएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि RBI रेपो रेट में 0.25-0.50 फीसदी वृद्धि करेगा। इसकी वजह यह है कि इनफ्लेशन (Inflation) अब भी हाई बना हुआ है। यह जब तक कंट्रोल में नहीं आ जाता, इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) में वृद्धि का सिलसिला जारी रह सकता है। केंद्रीय बैंक अगर 0.50 फीसदी की वृद्धि करता है तो रेपो रेट 5.9 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

                        रिटेल इनफ्लेशन अगस्त में 7 फीसदी था। हालांकि, जुलाई में यह 6.71 फीसदी था। इनफ्लेशन का 7 फीसदी का लेवल न सिर्फ इकोनॉमी के लिए नुकसानदेह है बल्कि इससे महंगाई को काबू में करने की RBI की क्षमता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने इनफ्लेशन के लिए 2-6 फीसदी दायरा तय किया था। लगातार तीन तिमाही तक इनफ्लेशन के इस रेंज से ज्यादा रहने पर एमपीसी को सरकार को यह बताना होगा कि वह क्यों इनफ्लेशन में काबू में करने में नाकाम रही।

                        MPC की नाकामी से ज्यादा अहन इनफ्लेशन का इकोनॉमी पर पड़ने वाला असर है। हाई इनफ्लेशन की वजह से कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए जरूरी चीजें भी खरीदना मुश्किल हो जाता है। हर चीज की कीमतें बढ़ जाती हैं। जब ग्रोथ स्थिर रहती है, बेरोजगारी ज्यादा होती है और इनफ्लेशन हाई रहता है तो ऐसी स्थिति को स्टैगफ्लेशन कहा जाता है।

                          SEPTEMBER 26, 2022 / 12:28 PM IST

                          Reliance Securities के जतिन गोहिल की ट्रेडिंग टिप्स

                          Divis Laboratories: Buy | LTP: Rs 3,642.6 | इस स्टॉक में 3440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4069 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।


                          State Bank of India: Sell | LTP: Rs 550.6 | इस स्टॉक में 579 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 486 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                          Federal Bank: Sell | LTP: Rs 116.75 | इस स्टॉक में 130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 92 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

                            SEPTEMBER 26, 2022 / 12:06 PM IST

                            इन वजहों से मार्केट में आई गिरावट:

                            अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत
                            Dow Industrials को देखने से लगता है कि मार्केट बेयरिश जोन में जा चुका है। पूरे यूरोप में आर्थिक गतिविधियां घटी हैं। अमेरिका में सितंबर में लगतार तीसरे महीने आर्थिक गतिविधियों में कमी आई है। इससे अमेरिकी शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को डावो जोंस इंडस्ट्रिय एवरेज 2.35 फीसदी गिरा। यह कारोबार के दौरान जून के लो लेवल से नीचे जाना वाल पहला अमेरिकी सूचकांक बन गया। एसएंडपी 500 में 2.5 फीसदी गिरावट आई, जबकि Nasdqq Composite 2.55 फीसदी टूटा।

                            डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी
                            रुपया 26 सितंबर को डॉलर के मुकाबले नए निचले लेवल पर पहुंच गया। अमेरिकी और घरेलू शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर इस पर पड़ा। यह 81.55 के लेवल पर खुला। शुक्रवार को यह 80.99 पर बंद हुआ था। पिछले 9 कारोबारी सत्रों में यह 8 में गिरा है। इस दौरान इसमें करीब 2.28 फीसदी की गिरावट आई है।

                            RBI के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की आंशका
                            RBI इस हफ्ते शुक्रवार को इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है। कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि यह बढ़ोतरी 0.50 फीसदी की हो सकती है। हालांकि, कुछ का यह भी मानना है कि इस बार केंद्रीय बैंक 0.35 फीसदी की वृद्धि रेपो रेट में करेगा। इंटरेस्ट रेट बढ़ाने में RBI दुनिया के दूसरे केंद्रीय बैंकों के मुकाबले पीछे है। इधर, इनफ्लेशन उसकी 2-6 फीसदी की टारगेट रेंज से ऊपर बना हुआ है।

                            अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद
                            अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इंटरेस्ट रेट में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने के संकेत दिए हैं। दरअसल, अमेरिका में इनफ्लेशन जब तक काबू में नहीं आ जाता फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी सख्त बनी रहेगी। अमेरिका में इंटरेस्ट बढ़ने का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है।

                              SEPTEMBER 26, 2022 / 11:47 AM IST

                              Samvardhana Motherson की होगी जापान की इचिकोह इंडस्ट्रीज का मिरर बिजनेस


                              मदरसन ग्रुप की ऑटो इकाई ने जापान की दिग्गज कंपनी Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक मदरसन ग्रुप की समवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) ने अपनी विजन सिस्टम्स डिविजन के जरिए जापान के Valeo SE की Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है।

                              इस सौदे के तहत इचिकोह इंडस्ट्रीज के मिरर बिजनेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी 520 करोड़ येन (29.41 करोड़ रुपये) में मदरसन ग्रुप के पास हो जाएगी। यह सौदा छह से आठ महीने में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। शेयर की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में मदरसन सूमी सिस्टम्स (Samvardhana Motherson International Share Price) में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है और अभी यह 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 112.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

                                SEPTEMBER 26, 2022 / 11:22 AM IST

                                SoftBank के निवेश वाली Unacademy ने 75% घटाया खर्च, जनवरी तक ब्रेक ईवन में आने की संभावना

                                सॉफ्टबैंक (SoftBank) के निवेश वाला एडटेक यूनिकॉर्न अपनी मंथली कॉस्ट घटाकर एक चौथाई करने में कामयाब रहा है और अगले साल की शुरुआत में वह प्रॉफिटेबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है।

                                सूत्रों ने कहा कि Unacademy ने अपना मासिक खर्च घटाकर 50-60 करोड़ रुपये कर दिया है, जो पहले 200 करोड़ रुपये था। दरअसल, फंडिंग खासी घट गई है और निवेशक सतर्क हो गए हैं, इसलिए कॉस्ट में कमी लाने के लिए कई उपाय किए गए थे। सैकड़ों लोगों को निकाला जा चुका है, डिजिटल मार्केटिंग पर खर्च में कटौती की गई है। एक सूत्र ने कहा, रेवेन्यू पर किसी असर के बिना क्षमताओं पर खासा काम किया गया है। उन्होंने कहा, कैलेंडर वर्ष 22 में ग्रुप का रेवेन्यू 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है और कंपनी को इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक रेवेन्यू में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। बीते साल से ग्रोथ कम हुई है, लेकिन ग्रोथ अभी भी बनी हुई है।

                                मनीकंट्रोल के आंतरिक अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 22 के लिए Unacademy को 700 करोड़ से ज्यादा रेवेन्यू की उम्मीद है, जबकि वित्त वर्ष 22 का अर्जित रेवेन्यू 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। सूत्रों ने कहा अनएकेडमी को जनवरी तक ब्रेक ईवन में आने की उम्मीद है। इस संबंध में मनीकंट्रोल को अनएकेडमी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

                                  SEPTEMBER 26, 2022 / 11:12 AM IST

                                  JEFFERIES की INDIAN HOTELS पर निवेश राय

                                  JEFFERIES ने INDIAN HOTELS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाया। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 325 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि होटल इंडस्ट्री के रेंटल में मजबूती कायम है। इन्होंने FY23-FY25 के लिए EBITDA अनुमान 14-19% बढ़ाया है।

                                  इसके अलावा भारत में होने वाले बड़े इंवेट्स से भी इसे फायदा मिलेगा। भारत G20 की अध्यक्षता करेगा। इस समारोह के लिए के लिए कई बैठकें आयोजित होंगी। भारत में G20 बैठक से इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। इसके आगे ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी की मांग बढ़ेगी। वहीं कोविड के बाद डिमांड में मजबती का ट्रेंड बरकरार है।

                                    SEPTEMBER 26, 2022 / 10:52 AM IST

                                    JEFFERIES की STEEL सेक्टर पर निवेश राय

                                    JEFFERIES ने STEEL सेक्टर पर निवेश राय देते हुए कहा कि भारतीय फ्लैट स्टील की कीमतें घटीं हैं। जून तिमाही से ही फ्लैट स्टील की कीमतें 19% नीचे हैं। जेफरीज का मानना है कि इसके आगे भी कीमतें घटने की आशंका है। हालांकि इंपोर्ट प्राइस से फ्लैट स्टील की कीमतें अभी भी 6-11% ज्यादा हैं। इसकी डिमांड बढ़ सकती है, लेकिन इसके साथ ही इसको लेकर ग्लोबल जोखिम बरकरार है।

                                    स्टील सेक्टर के स्टॉक्स पर राय देते हुए JEFFERIES ने कहा इस सेक्टर में निवेश के लिए लिहाज से इन्हें JSW Steel के स्टॉक्स की तुलना में Tata Steel ज्यादा पसंद आ रहा है। टाटा स्टील पर इन्होंने होल्ड रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 87 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये तय किया है। वहीं JSW Steel जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट प्राइस 385 रुपये तय किया है।

                                      SEPTEMBER 26, 2022 / 10:36 AM IST

                                      Harsha Engineers Listing: हर्षा की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को हर्ष, कमजोर मार्केट में भी मिला 40% गेन


                                      प्रेसिशन बेयरिंग बनाने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियरिंग इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों की आज शानदार लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 40 फीसदी प्रीमियम यानी 450 रुपये पर लिस्ट हुए। इसमें निवेशकों का रूझान दिख रहा है और इसके भाव मजबूत हो रहे हैं। अभी यह एनएसई पर 44 फीसदी से अधिक प्रीमियम के साथ 475.60 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

                                      घरेलू मार्केट में गिरावट के बीच हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट दिख रही है। हालांकि इसका हर्षा इंजीनियर्स की लिस्टिंग पर खास असर नहीं दिखा और आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिला।

                                        SEPTEMBER 26, 2022 / 10:02 AM IST

                                        इस कंपनी को 21,000 करोड़ के GST का नोटिस, क्या गेम्स खिलाने के नाम पर किया बड़ा ‘खेल’?


                                        डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने इनडायरेक्ट टैक्सेशन के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा शोकॉज नोटिस भेजा है। DGGI ने बेंगलुरू बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Gameskraft Technology Private Ltd (GTPL) को 21,000 करोड़ रुपये के टैक्स बकाये का नोटिस भेजा है। सीएनएन न्यूज18 के हवाले से यह खबर सामने आई है।कंपनी पर 21,000 करोड़ रुपये का जीएसटी (GST) नहीं चुकाने का आरोप है और यह शोकॉज नोटिस 2017 से 30 जून, 2022 की अवधि के लिए दिया गया है।Gameskraft Technology पर कार्ड, कैजुअल और Rummy Culture, Gamezy, Rummy Time जैसे फैंटेसी गेम्स के जरिये ऑनलाइन बेटिंग को बढ़ावा देने का आरोप है। DGGI ने बेटिंग से जुड़ी 77,000 करोड़ रुपये की धनराशि पर 28 फीसदी टैक्स लगाया है।

                                        Gameskraft के स्पोक्सपर्सन ने कहा, “देश की सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट्स के जरिये स्किल वाले गेम्स संवैधानिक रूप से सुरक्षित गतिविधियां हैं। रमी होर्स रेसिंग, ब्रिज और फैंटेसी गेम्स की तरफ ऐसा ही एक घोषित गेम है। इस प्रकार यह नोटिस, देश के स्थापित कानून के विपरीत है।”

                                        पूरी खबर यहां पढ़ें- इस कंपनी को 21,000 करोड़ के GST का नोटिस, क्या गेम्स खिलाने के नाम पर किया बड़ा ‘खेल’?

                                          SEPTEMBER 26, 2022 / 9:42 AM IST

                                          ONGC/ RIL /OIL पर फोकस

                                          नेचुरल गैस की कीमतें 1 अक्टूबर से महंगी हो सकती है। कीमतों में 25-30% का उछाल संभव है। अभी नेचुरल गैस की कीमतें 6.1 mmBtu डॉलर है। KG बेसिन D6 ब्लॉक के लिए कीमतें $12 mmBtu संभव है।इंटरनेशनल भाव के देखते हुए दाम अनुमान से कम बढ़ सकते हैं । अगर नेचुरल गैस के दाम बढ़े तो फर्टिलाइजर, सेरामिक्स और पावर के लिए निगेटिव होगा। जबकि दाम बढ़ने से ONGC, OIL और RIL को फायदा होगा।

                                            SEPTEMBER 26, 2022 / 9:20 AM IST

                                            Market Opens: 26 सितंबर को बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स 564.77 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 57534.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 172.30 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 17155 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                              SEPTEMBER 26, 2022 / 9:16 AM IST

                                              Embassy Office Parks REIT-ब्लैकस्टोन इंक, भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी (Embassy Office Parks REIT) में 40 करोड़ तक की हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिये से बेचेगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकस्टोन को द्वारा बेची जाने वाली हिस्सेदारी का कम से कम आधा हिस्सा अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड द्वारा खरीदे जाने की संभावना है।

                                                SEPTEMBER 26, 2022 / 9:08 AM IST

                                                Market at Pre-Open- कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 729.1 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 57,439.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 174.80 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17156.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                  SEPTEMBER 26, 2022 / 8:54 AM IST


                                                  Petrol Diesel Price: आज से देशभर में नवारात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। राहत की बात है कि देश के कुछ शहरों को छोड़कर ज्यादातर महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। देश के चार महानगरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.74 लीटर और डीजल 94.33 लीटर हो गई है। वहीं, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत में 0.53 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत कुछ अन्य राज्यों में 0.59 रुपये तक सस्ता हुआ है। बाकी राज्यों में दाम स्थिर हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के का रेट बढ़कर 87.27 डॉलर प्रति बैरल रहा और डब्‍ल्‍यूटीआई 79.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

                                                  दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

                                                    SEPTEMBER 26, 2022 / 8:52 AM IST

                                                    सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में सात की घटी दौलत, 1.34 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

                                                    पिछले कारोबारी सप्ताह अमेरिकी फेड के फैसले से बाजार पर बिकवाली का दबाव दिखा। मार्केट कैप के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में शामिल सात की बाजार पूंजी घट गई। इनके मार्केट कैप में कुल मिलाकर 1,34,139.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और आईटीसी (ITC) की पूंजी बढ़ी है।

                                                    बिकवाली का सबसे अधिक दबाव रिलायंस (Reliance) को झेलना पड़ा और इसके मार्केट कैप में पिछले कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक गिरावट रही। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 741.87 प्वाइंट यानी 1.26 फीसदी कमजोर हुआ। शुक्रवार 23 सितंबर को सेंसेक्स 1020.80 अंकों की गिरावट के साथ 58,098.92 पर बंद हुआ था।रिलायंस (Reliance) का मार्कैट कैप 40,558.31 करोड़ रुपये घटकर 16,50,307.10 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 25,544.89 करोड़ रुपये घटकर 8,05,694.57 करोड़ रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की 24,630.08 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,662.20 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 18,147.49 करोड़ रुपये टूटकर 6,14,962.99 करोड़ रुपये पर आ गया।

                                                      SEPTEMBER 26, 2022 / 8:47 AM IST

                                                      FPI Investment in India: भारतीय कंपनियों से विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, मजबूत डॉलर ने बिगाड़ा सेंटिमेंट

                                                      मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने के चलते विदेशी निवेशक भारतीय इक्विटी मार्केट से पैसा निकाल रहे हैं। मौजूदा मैक्रोइकनॉमिक परिस्थितियों के चलते भारतीय बाजार में FPI (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) का निवेश प्रभावित हो रहा है। एफपीआई का निवेश बहुत उतार-चढ़ाव भरा दिख रहा। पिछले कारोबारी सप्ताह 19 सितंबर से 23 सितंबर की बात करें तो एफपीआई ने भारतीय शेयरों में निवेश से अधिक बिकवाली की।

                                                      ओवरऑल बात करें तो घरेलू मार्केट के लिए स्थिति अभी भी पॉजिटिव है क्योंकि इस पूरे महीने अब तक एफपीआई नेट बॉयर्स है यानी कि बिकवाली से अधिक खरीदारी हुई है। हालांकि अगस्त के मुकाबले सितंबर में अब तक निवेश कम हुआ है। एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) के मुताबिक सितंबर 2022 में 23 सितंबर तक घरेलू इक्विटी मार्केट में 8638 करोड़ रुपये निवेश हैं। हालांकि इसके एक हफ्ते 16 सितंबर तक एफपीआई का निवेश 12084 करोड़ रुपये का था। अगस्त की बात करें तो पिछले महीने एफपीआई ने इस साल की रिकॉर्ड खरीदारी की थी।

                                                        SEPTEMBER 26, 2022 / 8:34 AM IST

                                                        बीते हफ्ते FII की कैसी रही चाल

                                                        विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते हफ्ते में 4,361.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1137.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सितंबर के महीने में अब तक FIIs ने 2,445.82 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि DIIs ने 1,868.54 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

                                                          SEPTEMBER 26, 2022 / 8:28 AM IST

                                                          Swastika Investmart के संतोष मीणा की सोमवार के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय

                                                          संतोष मीणा ने कहा कि तकनीकी रूप से निफ्टी 50-डीएमए के नीचे बंद हुआ। इसमें एक बेयरिश हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन से ब्रेकडाउन देखने को मिला है। इससे ये संकेत मिल रहा है कि इसमें और कमजोरी आ सकती है।इसके नीचे गिरने पर इसमें 17,150 तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है। जबकि 17,000 के 200-डीएमए पर भी मजबूत सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

                                                          वहीं ऊपर जाने पर निफ्टी में 17,700 का 20-डीएमए पर अहम रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। निफ्टी 17,500 के पुट बेस से नीचे फिसल गया है। इसमें अगला बेस 17000 पर बना हुआ है।बैंक निफ्टी पर बोलते संतोष मीणा ने कहा कि बाजार में आई हुई रैली की अगुवाई करने वाला बैंक निफ्टी 20-डीएमए के नीचे बंद हुआ। इसमें अपस्लोपिंग चैनल फॉर्मेशन ब्रेकडाउन देखने को मिला।

                                                          Religare Broking के अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में काफी समय से नरमी बरकरार रहने के बाद दबाव देखा जा रहा है। इससे बाजार में और गिरावट के संकेत देखने को मिल रहे हैं। निफ्टी को अगला अहम सपोर्ट 17,100 पर मिल रहा है। चूंकि अधिकांश सेक्टर बेंचमार्क इंडेक्सेस की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं, इसलिए शॉर्ट पोजीशन बनाए रखना समझदारी है। दूसरी ओर निवेशकों को ऐसे बाजार में क्वालिटी शेयरों को धीरे-धीरे पोर्टफोलियो में जोड़ने का सिलसिला जारी रखना चाहिए।

                                                            SEPTEMBER 26, 2022 / 8:27 AM IST

                                                            23 सितंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                            कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भारतीय बाजार में 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन और गिरावट नजर आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कठोर रुख ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित करना जारी रखा। वैश्विक अर्थव्यवस्था के आउटलुक से भी बाजार में चिंता बढ़ी। वहीं सभी सेक्टर्स में तेज बिकवाली और रुपये के नए निचले स्तर पर जाने से बाजार ने इस साल की सभी बढ़त को गंवा दिया।

                                                            पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑटो में 1-4 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

                                                              SEPTEMBER 26, 2022 / 8:25 AM IST

                                                              8 महीने के निचले स्तर पर क्रूड

                                                              8 महीने के निचले स्तर पर कच्चा तेल पहुंचा है। ब्रेंट 86 डॉलर के पास पहुंचा है। मंदी के चलते डिमांड घटने की आशंका से क्रूड फिसला है। डॉलर की मजबूती से भी कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। डॉलर इंडेक्स 114 के करीब है।

                                                                SEPTEMBER 26, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                ग्लोबल संकेत आज हैं भारी

                                                                ग्लोबल संकेत आज भारी हैं। SGX NIFTY करीब 180 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया के बाजार करीब 2% की गिरावट के साथ खुले है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी 2% तक टूटे थे । DOW 2022 के नए निचले निचले स्तरों पर नजर आ रहा है।

                                                                  SEPTEMBER 26, 2022 / 8:20 AM IST

                                                                  Stock Market Today Live-सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।