Closing Bell: बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी।
Closing Bell: बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी0.03 फीसदी टूटकर
Closing Bell: बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही। एनर्जी, मेटल, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि ऑटो, फार्मा शेयरों में तेजी दिखी।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 54,395.23 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 4.60 अंक यानी0.03 फीसदी टूटकर 16,216 के स्तर पर बंद हुआ।
Starbucks इंडिया में फिल्टर कॉफी और मसाला चाय जैसे लोकल फ्लेवर्स लॉन्च करेगी
Starbucks अपने मेन्यू में इंडियन फ्लेवर्स जोड़ने जा रही है। इसका मकसद इंडियन कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के साथ ही उन्हें अफोर्डेबल ऑप्शंस देना है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है। स्टारबक्स के आउललेट इंडिया के दो दर्जन से ज्यादा शहरों में हैं।
खबर है कि स्टारबक्स के मेन्यू में स्ट्रीट-स्टाइल सैंडविच, मिल्कशेक्स, स्नैक्स और छोटे बेवरेज कप भी शामिल होंगे। शुरुआत में बेंगलुरु, गुड़गांव, भोपाल और इंदौर के आउटलेट्स में नए प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे। इससे पहले कई विदेशी ब्रांड्स अपने मेन्यू में इंडियन फ्लेवर्स जोड़ चुके हैं। इनमें Pizza Hut, McDonald's, Subway और KFC शामिल हैं।
पिज्जा हट ने पनीर पिज्जा को मेन्यू में शामिल किया है। मैक्डॉनल्ड्स ने मैकआलू टिक्की बर्गर शामिल किया है। सबवे ने हरा भरा कबाब शामिल किया है। KFC अपने मेन्यू में बिरयानी बकेट जोड़ा है। अब इस लिस्ट में स्टारबक्स भी शामिल हो गई है। हालांकि, स्टारबक्स के मेन्यू में पहले से छोले पनीर कुलचा और turmeric latte शामिल हैं।
बिग बास्केट और पेपरफ्राई जैसी कंपनियों के शुरुआती निवेशक ने लॉन्च किया नया फंड, HDFC Life ने किया निवेश
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने Z3Partners के नए डिजिटल कंपनियों में निवेश पर केंद्रित फंड- Z3Partners Tech Fund में निवेश किया है। हालांकि दोनों पक्षों ने निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया।
Z3Partners की स्थापना 2019 में गौतम पटेल ने की थी। यह ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी बिग बास्केट, जिनॉमिक्स रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक स्टार्टअप मेडजिनोम, B2B कॉमर्स लेंडिंग प्लेटफॉर्म ऑफ बिजनेस और ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर पेपरफ्राई जैसी कंपनियों में शुरुआती निवेशक रही है।
गौतम पटेल ने बताया, "HDFC Life भारत में सबसे सम्मानित और विश्वसनीय वित्तीय संस्थानों में से एक है। हम विश्व स्तर के एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित सर्वोत्तम तकनीक और डिजिटल कंपनियों में निवेश करने की इस यात्रा के लिए HDFC लाइफ को बोर्ड में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं।" गौतम पटेल इस फंड के मैनेजिंग पार्टनर भी हैं।
तेजी में नेचुरल गैस
इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस के भाव चढ़े है। US में नेचुरल गैस $6.25 के पार निकला है। MCX पर नेचुरल गैस में 4.25% से ज्यादा की तेजी आई है। जबकि पिछले हफ्ते करीब 5.25% चढ़ा है। Gazprom मरम्मत के लिए 21 जुलाई तक गैस सप्लाई बंद करेगा। निवेशकों को सप्लाई दोबारा शुरू होने की उम्मीद कम है। Nord Stream 1 से 55BCM की सालाना सप्लाई होती है। रूस ने Nord Stream 1 से सप्लाई 40% घटाई है।
कच्चे तेल में हल्का दबाव
कच्चे तेल की कीतमों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। शुक्रवार को ब्रेंट का भाव
2.25 फीसदी चढ़ा था। आज यानी सोमवार के कारोबार में शुरुआती तेजी के बाद ब्रेंट करीब 0.50% नीचे नजर आ रहा था। पिछले हफ्ते ब्रेंट 6% से ज्यादा गिरा था। WTI का भाव भी 104 डॉलर के नीचे फिसला है। आज WTI का भाव करीब 0.75 फीसदी टूटा है। वहीं MCX पर क्रूड का भाव 8250 के नीचे आया है।
बता दें कि चीन में कोरोना के मामलों में फिर तेजी और लॉकडाउन के फिर से बढ़ने की आशंका के बीच कच्चे तेल की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। शंघाई में ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट मिला है। ग्लोबल मंदी से भी कच्चे तेल की मांग में गिरावट आने की संभावना बनी हुई है। महंगाई के कारण भी कच्चे तेल की मांग पर दबाव देखने को मिल रहा है। जुलाई में US में 0.75% दरें बढ़ सकती हैं। डॉलर में तेजी ने भी कीमतों पर दबाव बनाया है।
Gold Silver Price Today 11 July: आज सोमवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 71 रुपये चढ़कर 50,924 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का भाव 56,466 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,924 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,853 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 71 रुपये की तेजी देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,720 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,646 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,193 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,791 रुपये रहा।
Marksans Pharma के शेयरों में 4% की गिरावट, बाजार को पसंद नहीं आया बायबैक प्लान
Marksans Pharma के शेयरों में आज इंट्राडे मे 4.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी के बोर्ड ने 50 करोड़ रुपये के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने कहा है कि उसकी बोर्ड ने खुले बाजार से कंपनी के शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है। इन बायबैक के जरिए अधिकतम 60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जाएगे। मुंबई स्थित दवा बनाने वाली कंपनी शेयरों के बायबैक के जरिए अपने शेयरधारको को फायदा पहुंचाना चाहती है। बढ़ती उत्पादन लागत और अमेरिका में कीमतों पर दबाव से जुड़ी चुनौतियों के बीच यह कंपनी का पहला बायबैक ऑफर है। ऐसे माना जा रहा है कि इस बायबैक के तहत अधिकतम शेयर परचेंज होने पर कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की होल्डिंग 48.25 फीसदी से बढ़कर 49.46 फीसदी हो जाएगी। इस बायबैक के बाद कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 51.75 फीसदी से घटकर 50.54 फीसदी पर आ जाएगी।
Q1 earnings outlook : जानिए पहली तिमाही में किन सेक्टर के नतीजों में रहेगी तेजी, कहां दिखेगा दबाव
पहली तिमाही में कंपनियों के नतीजे एक ऐसे ग्लास को रूप में रह सकते हैं जो आधा भरा होने के साथ ही आधा खाली भी होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहने की संभावना है। पिछले साल के छोटे बेस के कारण नेट प्रॉफिट के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिलेगी। लेकिन उत्पादन लागत में बढ़त के चलते कंपनियों के मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है।
महामारी के बाद के दौर के बाद आने वाली अप्रैल-जून की ये तिमाही पहली सामान्य तिमाही होगी जिसमें कोविड-19 के कारण कोई परेशानी आती नहीं दिखी है। हालांकि रूस-यूक्रेन की लड़ाई की वजह से कमोडिटी की कीमतों में हुई बढ़त का असर भारतीय कंपनियों की बैलेंस शीट पर देखने को मिलेगा।
Kotak Institutional Equities के मुताबिक पहली तिमाही में बीएसई 30 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के मुनाफे में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं इस अवधि में निफ्टी कंपनियों के मुनाफे में सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है लेकिन तिमाही आधार पर 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। पहली तिमाही में फाइनेंशियल, रिटेल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मल्टीप्लेक्स और केमिकल सेक्टर में मुनाफा बढ़ता नजर आ सकता है। वहीं कमोडिटी से जुड़ी कंपनियों के नतीजे मिल जुले रह सकते हैं।
नतीजों के बाद TCS के शेयर 4% फिसले, दूसरी आईटी कंपनियों के शेयरों पर भी बना दबाव
आज इंट्राडे कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस ने वित्त वर्ष 2023 के अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। पहली तिमाही में कंपनी के एबिट में तिमाही आधार पर 185 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है और यह 23.1 फीसदी पर रही है।
आज के इंट्राडे ट्रेंड में एनएसई पर टीसीएस 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 3,134 रुपये तक जाते नजर आए है। वहीं Coforge, Mindtree, Larsen & Toubro Infotech और MphasiS के शेयरों में 3-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं Tech Mahindra, L&T Technology Services, Wipro, HCL Technologies और Infosys के शेयरों में 2-2.8 फीसदी की कमजोरी आई है। 12.33 बजे के आसपास निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.31 फीसदी टूटकर 27315 के आसपास नजर आ रहा है।
Results on July 11: आज यानी कि सोमवार 11 जुलाई को 5paisa Capital, Spandana Sphoorty Financial to be in focus ahead of quarterly earnings. 5paisa Capital, Spandana Sphoorty Financial, Mishtann Foods, Nakoda Group of Industries, Sahara One Media & Entertainment and Star Housing Finance आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
अडानी की 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन में एंट्री से लगा झटका, भारती एयर टेल के शेयर टूटे
Bharti Airtel के शेयरों ने आज यानी 11 जुलाई के कारोबार में इंट्राडे में 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। मीडिया में इस तरह की खबरें आई है कि अडानी ग्रुप टेलिकॉम स्पेस में कदम रख सकता है। इस खबर के चलते बाजार में इस तरह की आशंका है कि टेलिकॉम स्पेस में एक बार फिर बड़ा उलटफेर होता नजर आ सकता है। ऐसे में Bharti Airtel के शेयर आज दबाव में दिख रहे है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप की एक कंपनी 5G टेलिकॉम स्पेट्रक्म नीलामी में बोली लगाने की तैयारी में है। ऐसा होता है तो अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुकाबला मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो , सुनील भारती मित्तल के एयरटेल और वोडाफोन -बिडला ग्रुप के ज्वाइंट वेचर Vi के साथ होगी। हालांकि अडानी ग्रुप ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि वह 5G स्पेट्रक्म का इस्तेमाल एयरपोर्ट और अपने पोर्ट कारोबार को प्राइवेट नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए करेगी। इससे उसका मास टेलिकॉम सर्विसेस उपलब्ध कराने का कोई इरादा नहीं है
Paytm के लेंडिंग बिजनेस का दमदार प्रदर्शन, जून में 24,000 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू
पेटीएम के लेंडिंग बिजनेस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिनटेक कंपनी का लेंडिंग और डिसबर्समेंट बिजनेस एनुलाइज्ड रन रेट के आधार पर जून महीने में 24,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। महीने के दौरान कंपनी के अपने सुपर ऐप पर मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स (MTU) की संख्या 7.6 करोड़ तक पहुंच गई, जो अभी तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है। कंपनी ने कहा, जून में समाप्त तिमाही के दौरान प्रति माह 7.48 करोड़ एमटीयू के साथ उसके ऐप पर सबसे ज्यादा कंज्यूमर जुड़ाव देखा गया। यह सालाना आधार पर 49 फीसदी उछाल है। कंपनी ने कहा, “कंपनी की समग्र पेमेंट ऑफरिंग्स के लिए Paytm Super App पर सबसे ज्यादा कंज्यूमर जुड़ा देखने को मिल रहा है। अकेले जून महीने में एमटीयू 7.59 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा।”
IndiGo : इंडिगो के कुछ एयरक्राफ्ट टेक्नीशियंस (aircraft technicians) वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शुक्रवार से सिक लीव पर चले गए हैं। एयरलाइन के अपने पायलट और केबिन क्रू की सैलरी आंशिक रूप से बहाल करने और ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) पॉलिसीज में बदलाव किए जाने के कुछ दिन बाद ही विरोध की यह खबर सामने आई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया, हैदराबाद के कुछ टेक्नीशियंस ने शुक्रवार रात को बीमार होने की सूचना दी, वहीं दूसरे शहरों में लोगों ने वेतन में संशोधन की मांग को लेकर काम पर आना छोड़ दिया।
AVENUE SUPERMARTS पर जानिए क्या है ब्रोकरेजेज की राय
MORGAN STANLEY ने AVENUE SUPERMARTS पर राय व्यक्त करते हुए इस शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 4322 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं JEFFERIES ने AVENUE SUPERMARTS पर राय व्यक्त करते हुए इस शेयर पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3900 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि स्थिति सामान्य होने से डिमांड आउटलुक में सुधार होगा। इस समय महंगाई के माहौल में DMart जैसे चेन को फायदा होगा।
CLSA ने M&M पर खरीदरी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,356 रुपये से बढ़ाकर 1,486 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि SUV बिजनेस के वैल्युएशन में बढ़ोतरी नजर आयेगी। कंपनी की EV SUV लॉन्च के लिए मजबूत पाइपलाइन है। कंपनी ने $5.9-9.1 Bn वैल्युएशन पर EV के लिए पूंजी जुटाई है। कंपनी की FY26 तक 5 EV प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है।
डॉलर के मुकाबले रुपये ने हिट किया अपना ऑल टाईम लो, जानिए क्या है करेंट भाव
आज यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने नए रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया। रुपये ने आज शुरुआत भी कमजोरी के साथ की थी।डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 79.25 के मुकाबले 79.27 पर खुला था। खुलने के बाद इसमें और कमजोरी आती नजर आई और इसने 79.38 का अपना रिकॉर्ड लो भी छु लिया। फिलहाल 10.33 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 79.35 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।
बता दें कि रुपया शुक्रवार को 79.25 के स्तर पर बंद हुआ था और इसका पिछला लाइफ टाइम लो 79.3750 का है जो पिछले हफ्ते ही देखने को मिला था। घरेलू शेयर बाजार की कमजोरी, एफआईआई की लगातार जारी बिकवाली और ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ से जुड़ी चिंताएं रुपये पर अपना दबाव बना रही है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
M&M Financial Services: Buy | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 185 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 230 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
HDFC Bank: Buy | LTP: Rs 1,397 | इस स्टॉक में 1,330 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,550 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
IRB Infrastructure Developers: Buy | LTP: Rs 210 | इस स्टॉक में 190 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 250 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Reliance Securities के जतिन गोहिल की टॉप ट्रेडिंग पिक्स
Container Corporation of India: Buy | LTP: Rs 657 | इस स्टॉक में 585 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 780 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Mahindra & Mahindra Financial Services: Buy | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 164 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 244 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Dalmia Bharat: Buy | LTP: Rs 1,434 | इस स्टॉक में 1,290 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,730 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
TCS के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानिये 8 दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर निवेश राय और उनके टारगेट
JP MORGAN ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 2800 रुपये का लक्ष्य तय किया है। वहीं NOMURA ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर रिड्यूस रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 2910 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।
CITI ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3015 रुपये का लक्ष्य तय किया है। CS ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3275 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।
GS ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3678 रुपये का लक्ष्य तय किया है। KOTAK INSTL EQ ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर ऐड रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3400 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।
BERNSTEIN ने TCS पर राय व्यक्त करते हुए इस पर ऑउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3840 रुपये का लक्ष्य तय किया है जबकि MS ने TCS पर निवेश राय व्यक्त करते हुए बताया कि उनकी इस दिग्गज स्टॉक पर इक्वल-वेट रेटिंग है। इसके लिए उन्होंने 3900 रुपये का टारगेट निर्धारित किया है।
ANGEL ONE के समीत चव्हाण की शॉर्ट टर्म के लिए दो बॉय कॉल जिनमें होगी जोरदार कमाई
Max Financial Services: Buy | LTP: Rs 838.70 | मैक्स फाइनेंशियल में 808 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 882 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
M&M Financial Services: Buy | LTP: Rs 197.85 | एमएंडएम फाइनेंशियल में 190.80 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 206 रुपए के टार्गेट के लिए खरीदारी करें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
एक्सपर्ट्स से जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इस तेजी में इसने अपनी कई शॉर्ट टर्म बाधाएं तोड़ी हैं जिसमें 16000 का मनोवैज्ञानिक लेवल भी शामिल है। इसने जून के गिरावट के दौरान बने गैप को भरने में सफलता हासिल की है। निफ्टी इस समय काफी अहम लेवल पर पहुंच गया है। इसने अपना डेली अपर बोलिंगर बैंड हासिल करने के साथ ही राइजिंग चैनल का ऊपरी छोर भी हासिल कर लिया है।
अगर अब निफ्टी 08 जुलाई का 16275 का हाई पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें शॉर्ट टर्म में 16500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16200 का लेवल बचाने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर इसमें गिरावट आ सकती है और यह 16050-16000 की तरफ जाता दिख सकता है।
च्वाइस ब्रोकिंग की पलक कोठारी का कहना है कि निफ्टी ने 8 जुलाई को 21 और 50-DMA के ऊपर क्लोजिंग की है। जिससे अगले सेशन में भी इसमें मजबूती के संकेत नजर आ रहे हैं। निफ्टी के लिए 16100 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 16350 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी में और तेजी आ सकती है। बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिला है। ऐसे में अगर निफ्टी 16200 के ऊपर टिका रहता है तो यह हमें 16500 की तरफ जाता नजर आ सकता है।
FII और DII आंकड़े
8 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 109 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 35 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के ऐक्शन की बात करें तो FII ने 8 जुलाई को इंडेक्स फ्यूचर्स में 743 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में इन्होंने 1039 करोड़ रुपए की बिकवाली की। 8 जुलाई को स्टॉक फ्यूचर्स में FII ने 892 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
गौरव रत्नपारखी से जानें आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि पिछले हफ्ते निफ्टी में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इस तेजी में इसने अपनी कई शॉर्ट टर्म बाधाएं तोड़ी हैं जिसमें 16000 का मनोवैज्ञानिक लेवल भी शामिल है। इसने जून के गिरावट के दौरान बने गैप को भरने में सफलता हासिल की है। निफ्टी इस समय काफी अहम लेवल पर पहुंच गया है। इसने अपना डेली अपर बोलिंगर बैंड हासिल करने के साथ ही राइजिंग चैनल का ऊपरी छोर भी हासिल कर लिया है।
अगर अब निफ्टी 08 जुलाई का 16275 का हाई पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें शॉर्ट टर्म में 16500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16200 का लेवल बचाने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर इसमें गिरावट आ सकती है और यह 16050-16000 की तरफ जाता दिख सकता है।
बैंक निफ्टी के लिए क्या बनाए रणनीति
वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बैंक निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 35271-35433(200DEMA)पर है। फिर बड़ा रेजिस्टेंस 35519-35690 पर है। इसके लिए पहला बेस 35034-34919 पर और बड़ा बेस 34777-34610 पर है। क्रूड ने 200 DEMA से उछला है। लेकिन 100 DEMA पर अटका है। बैंक निफ्टी मजबूत है। लेकिन 35271-433 अहम सप्लाई जोन है। पहले और दूसरे बेस के कायम रहने तक खरीदारी करें। 35433 के ऊपर अच्छा स्विंग बनेगा।
निफ्टी में क्या हो आपकी निवेश रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 16256-16289 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 16326-16367 पर है। इसका पहला बेस 16151-15116 पर और दूसरा बड़ा बेस 16079-16041/16000 पर है। निफ्टी तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। 16151-116 के ऊपर रहने तक मजबूती कायम रहेगी। पहला बेस कायम रहने तक खरीदें और हर गिरावट पर खरीदें। 16256-289 के ऊपर ही बड़ी सप्लाई है। बैंक निफ्टी की चाल पर निफ्टी की तेजी संभव है। बैंक निफ्टी 200 DEMA के पार निकला तो तेजी बढ़ेगी।
बीते हफ्ते कैसी रही बाजार की चाल
08 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार एक बार फिर से अपनी खोई चमक हासिल करते हुए नजर आया और 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा । पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, अच्छा मानसून, एफआईआई की बिकवाली में आई कमी और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट ने बाजार को सपोर्ट किया। जिसके चलते इस हफ्ते सेंसेक्स 1573.91 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 54481.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 468.55 अंक यानी 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 16220.6 के स्तर पर बंद हुआ।
8 जुलाई को बीते हफ्ते में BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। BSE कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 6.5 फीसदी की। BSE कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 6 फीसदी, BSE FMCG में 5.4 फीसदी और BSE Realty में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
करीब 1 महीने बाद FIIs भारतीय बाजार में गुरुवार को पहली बार नेट बायर रहे। लेकिन इस हफ्ते नेट सेलर ही रहे। इस हफ्ते FIIs ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2218.38 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, घरेलू निवेशकों ने 3910.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत
ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहा है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव बना हुआ है। अहम नतीजे और महंगाई के आंकड़े से पहले US फ्यूचर्स पर भी PRESSURE बढ़ा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। NASDAQ में लगातार 5वें दिन बढ़त दर्ज किया है ।