Market Close: 29 अगस्त के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 17350 रुपये के नीचे बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 57,972.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 246 अंक यानी 1.40 फीसदी टूटकर 17,312.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
Tech Mahindra, Infosys, Wipro, HCL Technologies और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Britannia Industries, Maruti Suzuki, Apollo Hospitals, Nestle India और Asian Paints टॉप गेनर रहा।
आज के कारोबार में FMCG और Oil & Gas को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। वहीं बैंक , आईटी, मेटल , पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।