Closing Bell- सेंसेक्स 861 अंक टूटा, निफ्टी 17,350 के नीचे हुआ बंद, आईटी शेयरों की हुई जोरदार पिटाई - share market live sensex nifty nse bse ultraTech cement RIL rites august 29 live news | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

AUGUST 29, 2022/ 3:42 PM

Closing Bell- सेंसेक्स 861 अंक टूटा, निफ्टी 17,350 के नीचे हुआ बंद, आईटी शेयरों की हुई जोरदार पिटाई

Tech Mahindra, Infosys, Wipro, HCL Technologies और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Britannia Industries, Maruti Suzuki, Apollo Hospitals, Nestle India और Asian Paints टॉप गेनर रहा

Story continues below Advertisement

Market Close: 29 अगस्त के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 17350 रुपये के नीचे बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 57,972.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 246 अंक यानी 1.40 फीसदी टूटकर 17,312.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

Tech Mahindra, Infosys, Wipro, HCL Technologies और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Britannia Industries, Maru

Stock Market Live Today
AUGUST 29, 2022 3:42 PM IST

Market Close: 29 अगस्त के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 17350 रुपये के नीचे बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 861.25 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 57,972.62 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 246 अंक यानी 1.40 फीसदी टूटकर 17,312.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

Tech Mahindra, Infosys, Wipro, HCL Technologies और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Britannia Industries, Maruti Suzuki, Apollo Hospitals, Nestle India और Asian Paints टॉप गेनर रहा।

आज के कारोबार में FMCG और Oil & Gas को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। वहीं बैंक , आईटी, मेटल , पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

AUGUST 29, 2022 3:23 PM IST

Syrma SGS Technology के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को अब तक मिला 55% का रिटर्न

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में सोमवार 29 अगस्त को लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी जारी है। कंपनी का आईपीओ (IPO)शुक्रवार 26 अगस्त को 19 फीसदी के मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था और कारोबार खत्म होने के समय यह करीब 42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में आज भी बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ और बीएसई (BSE) पर दिन के कारोबार के दौरान यह 7 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ 342 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में जारी है, जब भारतीय बाजार आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स में दिन के कारोबार के दौरान करीब 800 अंक या 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का इश्यू प्राइस 220 रुपये था। जबकि कंपनी के शेयरों की कीमत आज करीब 342 रुपये के करीब पहुंच गई है। इस तरह सिरमा SGS के IPO में निवेश करने निवेशकों को पिछले दो दिनों में अब तक करीब 55.4 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

AUGUST 29, 2022 3:06 PM IST

जियो का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लगा सकता है इस धरती के 27 चक्कर: मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज हो रही 45वीं AGM के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो का अखिल भारतीय फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा का है। जो पृथ्वी के चारों तरफ 27 बार लपेटा जा सकता है।

रिलायंस जियो की AGM को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जियो का फिक्स्ड लाइन नेटवर्क हाई क्वालिटी फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क पर आधारित है। यह एक ऐसा इंफॉर्मेशन बैकबोन है जो भारत के हर कोने से सूचनाओं का आदान-प्रदान करता है और इसको ग्लोबल इंटरनेट से जोड़ता है। वर्तमान में जियो का पेन -इंडिया- फेबरिक ऑप्टिक नेटवर्क 11 लाख किलोमीटर से ज्यादा है।

रिलायंस चेयरमैन ने आगे कहा कि जियोफाइबर देश का सबसे बड़ा FTTX सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। इसके साथ 70 लाख से ज्यादा प्रिमाइसेस कनेक्ट है। यह उपलब्धि कोविड -19 महामारी के बावजूद पिछले 2 साल में हासिल की गई है। पिछले 1 साल के दौरान हमें जियोफाइबर के मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हर 3 नए कस्टमर में से 2 कस्टमर जियो फाइबर का चुनाव कर रहा है।

AUGUST 29, 2022 2:34 PM IST


रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के लिए 5600 करोड़ रुपये का शुरुआती ऑफर रखा: रिपोर्ट

रिलायंस रिटेल ने मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार और उसके असेट्स के अधिग्रहण के लिए 5600 करोड़ रुपए का नान-बाइंडिंग बिड दाखिल किया है। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक थाईलैंड के सबसे बड़े कारोबारी समूह Charoen Pokphand (CP) (चारोन पोकफंड (सीपी)) समूह ने मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण के लिए लगभग 8000 करोड़ रुपये या 1 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है, जो जर्मन थोक कारोबारी (मेट्रो कैश एंड कैरी) की उम्मीदों से लगभग मेल खाती है।

मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगें ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि मेट्रो इंडिया ने दो हफ्ते पहले बेंगलुरु में मर्चेंट बैंकरों की उपस्थिति में दो बिडर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के सामने मेट्रो इंडिया के प्रदर्शन और ग्रोथ की संभावना पर प्रेजेंटेशन दिया था। बता दें कि मेट्रो कैश एंड कैरी करीब 19 साल बाद भारत में अपना होलसेल बिजनेस बंद करने की तैयारी में है।

AUGUST 29, 2022 2:17 PM IST
RIL की 45वीं AGM शुरु
RIL की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी ने सभी शेयरधारकों का स्वागत करते हुए कहा कि 2 हफ्ते पहले हमने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। भारत की तरक्की में RIL बड़े योगदान को तैयार है। हम कोरोना काल से सफलतापूर्वक बाहर निकले है। ग्लोबल क्राइसिस से ग्रोथ की स्थिरता पर असर देखने को मिल रहा है । इस संकट के बावजूद भारत की ग्रोथ, स्थिरता बरकरार है।
उन्होंने आगे कहा किRIL ने सभी सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन किया है। RIL का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47% बढ़ा है।RIL भारत का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है। पिछले साल RIL ने 2.32 Lk नई नौकरियां दी है।PM के डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ा रहे हैं।
AUGUST 29, 2022 2:01 PM IST

Daily Voice: मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में आगे भी कायम रहेगी तेजी, कैपिटल गुड्स भी करेगा अच्छा प्रदर्शन

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fu) मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर लगातार बुलिश बना हुआ है और वह इसमें निवेशित बना रहेगा। इसके अलावा सर्विस सेक्टर पर भीआदित्य बिड़ला सन लाइफ का नजरिया तेजी का है। यह बातें आदित्य बिड़ला सन लाइफ के सीईओ ए बालासुब्रमण्यम ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही। बता दें कि ए बालासुब्रमण्यम 3,70,600 करोड़ रुपये के एसेट का मैनजमेंट करते है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले 6-7 सालों से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूती आती दिख रही है। इस सेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा मेक इन इंडिया थीम्स से फायदा मिल रहा है। उनका यह मानना है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पिछले 2 साल की तुलना में इस समय काफी बेहतर तरीके से काम कर रहे है। ऑटो सेक्टर पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि 2 सालों की मंदी के बाद टू-व्हीलर और 4 व्हीलर दोनों सेगमेंटों में एक बार फिर से मांग आती नजर आ रही है। कमर्शियल व्हीकल भी जोश में है। ऐसे में आगे ऑटो सेक्टर में निवेश से अच्छा मुनाफा हो सकता है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ए बालासुब्रमण्यम का सबसे पसंदीदा सेक्टर है।

AUGUST 29, 2022 1:47 PM IST

SBI Securities के सुदीप शाह की बाजार पर राय

सुदीप शाह ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज 17150 से 17200 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। बड़ी रैली के बाद 600 से 700 अंकों का करेक्शन नॉर्मल एक्टिविटी है। हालांकि अगर ये 17350 के ऊपर जाता है तो इसमें 17600 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें थोड़ी कमजोरी नजर आ रही है लेकिन 37950 का लेवल जब तक होल्ड करता है तब तक ये 38700 और 38800 तक चढ़ने का एक प्रयास करता हुआ दिख सकता है। लेकिन बैंक निफ्टी के ऊपर जाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक में जोरदार मूव आना जरूरी होगा।

AUGUST 29, 2022 1:30 PM IST

NIFTY पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17300, 17400 और 17500 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17300, 17200 और 17100 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

NIFTY BANKपर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 38400, 38500 और 38600 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38100, 38000 और 37900 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

AUGUST 29, 2022 1:20 PM IST

मंदी की चिंता छोड़ें, कमोडिटीज में करें खरीद: Goldman Sachs

Goldman Sachs Group Inc का निवेशकों से कहना है कि वो कमोडिटीज में बिना झिझक निवेश करें। ग्लोबल मार्केट में मंदी से रिस्क के बारे में किए जा रहे जोखिम का अनुमान जरुरत से ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। नियर टर्म में मंदी को लेकर बहुत डरने की जरुरत नहीं है।

Goldman Sachs का कहना है कि दुनिया भर में एनर्जी की भारी किल्लत और आपूर्ति की कमी को देखते हुए आगे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Goldman Sachs के एनालिस्टों ने हाल ही में जारी अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले 12 महीनों में यूरोप के बाहर के देशों में मंदी की संभावना तुलनात्मक रुप से काफी कम है।इन एनालिस्टों ने आगे कहा कि एनर्जी शॉर्टेज के इस दौर में कच्चे तेल के साथ दूसरी कमोडिटीज में आगे अच्छी बढ़त आएगी। इस समय इनमें खरीदारी के अच्छे मौके नजर आ रहे है।

बतातें चलें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रामण के बाद जून के महीने में कमोडिटीज की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। उसके बाद पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई पर शिकंजा कसने के लिए अलग-अलग देशों के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते नजर आए। जिसके चलते ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका गहराने लगी। इसके साथ ही कमोडिटीज की कीमतों में भी गिरावट आनी शुरु हो गई।

AUGUST 29, 2022 1:06 PM IST

Suzuki ने भारत में पूरे किए 40 साल, पीएम मोदी ने इन राज्यों में मारुति सुजुकी के दो नए प्लांट की रखी आधारशिला

भारत में जापानी कंपनी सुजुकी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को शामिल हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी पैसेंजर व्हींकल प्लांट और गुजरात के हंसलपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी। गुरुग्राम और मानेसर के बाद मारुति सुजुकी का यह हरियाणा में तीसरा प्लांट है।

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लांट के लिए 10 हजार करोड़ निवेश का फैसला किया है। मारुती सुजुकी साल 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। सुजुकी के भारत में 40 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया।

AUGUST 29, 2022 12:50 PM IST

IRCTC का ऑफर फॉर सेल नहीं लाएगी सरकार, पहले 3000 करोड़ रुपए जुटाने की थी योजना

सरकार ने कुछ दिनों पहले ही IRCTC का ओपन ऑफर लाने की तैयारी की थी। लेकिन अब सरकार ने अपनी ये योजना टाल दी है। पहले सरकार की योजना ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सरकार 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना तैयार थी। आज IRCTC के शेयरों में गिरावट जारी है। कंपनी के शेयर दोपहर 12.40 पर 3.57% नीचे 692.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। आज दिन भर के कारोबार में IRCTC के शेयर 666 रुपए के निचले स्तर तक आ गए थे। हालांकि बाद में इसके शेयर संभल गए।

AUGUST 29, 2022 12:48 PM IST

Inflation पर Federal Reserve के रुख की उम्मीद पहले से थी, इंटरेस्ट रेट में अगली वृद्धि 0.75% हो सकती है: Experts

इस बार अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पिछले साल से उलट थी। इस बार उन्होंने कहा कि इनफ्लेशन को बढ़ने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है। पिछले साल उन्होंने इनफ्लेशन को अस्थायी बताते हुआ कहा था कि मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती से आर्थिक गतिविधियों पर खराब असर पड़ेगा।पॉवेल ने इस बार कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती जारी रहेगी भले ही इकोनॉमी पर इसका खराब असर पड़ने की आशंका है। केंद्रीय बैंक के चेयरमैन के इस बयान का मतलब है कि इकोनॉमी ग्रोथ कुछ समय तक कमजोर बनी रहेगी।

एक्सिस सिक्योरिटीज के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर नवीन कुलकर्णी ने कहा कि पॉवेल के इस बयान की उम्मीद मार्केट पहले से कर रहा था। उन्होंने कहा कि उनका सबसे ज्यादा फोकस इनफ्लेशन को काबू करने पर है लेकिन, उन्होंने यह संकेत दिया है कि रेट बढ़ाने का सिलसिला आने वाले आंकड़ों पर निर्भर करता है। फेडरल रिजर्व इस साल इंटरेस्ट रेट 2.25 फीसदी बढ़ा चुका है।कुलकर्णी ने कहा, "फेड चेयरमैन पॉवेल ने जैक्सन होल की अपनी स्पीच में कहा कि केंद्रीय बैंक नहीं चाहता कि इनफ्लेशन ऊंचे स्तर पर बना रहे। वह मॉनेटरी पॉलिसी को कुछ समय तक सख्त बनाए रखने से भी डरने वाला नहीं है, भले ही इससे ग्रोथ में थोड़ी सुस्ती आए या नौकरियों में कमी आए। दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि फेड आने वाले इकोनॉमिक डेटा पर नजर रखेगा। इससे पता चलेगा कि रेट में कितनी वृद्धि जरूरी है।"

AUGUST 29, 2022 12:38 PM IST

चौथी तिमाही तक मंदी की चपेट में आ सकती है ब्रिटेन की इकोनॉमी, Goldman Sachs ने जताई आशंका

गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक को ब्रिटेन की इकोनॉमी (UK economy) के इस साल के अंत तक मंदी की चपेट में आ जाएगी। साथ ही, एनर्जी की कॉस्ट बढ़ने से इकोनॉमी के सिकुड़ने का जोखिम भी पैदा हो सकता है। गोल्डमैन ने सोमवार को एक रिसर्च नोट में कहा कि ब्रिटेन के ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट में 2023 तक लगभग 1 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है। अगले साल तक सालाना आउटपुट में 0.6 फीसदी की कमी आने की आशंका है, जो गोल्डमैन के पिछले अनुमान में बड़ा बदलाव है। इससे पहले गोल्डमैन ने 1.1 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान जाहिर किया था।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वेन जरी स्टेन की अगुआई में इकोनॉमिस्ट्स ने कहा, एनर्जी संकट बढ़ने से यूके में कॉस्ट ऑफ लिविंग पर दबाव की चिंता गहराती जा रही है। वास्तविक कंजम्प्शन में भारी गिरावट आने की आशंका है।

AUGUST 29, 2022 12:24 PM IST

L&T Tech को 5 साल तक इंफोटेनमेंट सर्विसेज देने के लिए BMW से मिला लाखों डॉलर का ऑर्डर

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (L&T Technology Services Limited) ने 29 अगस्त को कहा कि उसने यूरोपीय लक्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू समूह (BMW Group) से पांच साल का मल्टी मिलियन डॉलर का डील हासिल की है। इस डील के तहत बीएमडब्ल्यू के हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए L&T Technology द्वारा इंफोटेनमेंट कंसोल के अनुसार हाई एन्ड इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के मुख्य परिचालन अधिकारी और बोर्ड के सदस्य, अभिषेक सिन्हा (Abhishek Sinha, Chief Operating Officer and Board Member, L&T Technology Services) ने कहा "यह नवीनतम डील हासिल करना ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में LTTS की दीर्घकालिक विशेषज्ञता का एक प्रमाण है। हमारी परिवहन इंजीनियरिंग सेवाएं अग्रणी OEMs को नये और टिकाऊ वाहन बनाने में सहायता कर रही हैं। इसके साथ ही नए समय की डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके तेजी से बाजार में अपनी पैठ बना रही हैं।"

AUGUST 29, 2022 11:59 AM IST

RIL में खरीदारी के अच्छे मौके, अगले कुछ महीनों में स्टॉक पिकर्स की रहेगी मौज: श्रीकांत चौहान


कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का मानना है कि अगले कुछ महीने स्टॉक पिकर्स (सही मौके पर सही स्टॉक चुनने वाले) की मौज रहेगी। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी बाजार ग्लोबल बाजारों की खबरों के प्रभाव में होता है, तो हमें देखने को मिलता है बाजार का रुख लार्ज-कैप कंपनियों से मुड़कर मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की तरफ हो जाता है।

श्रीकांत चौहान का कहना है कि वे Reliance Industries को लेकर पॉजिटिव हैं। इस स्टॉक में उनकी गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। उन्होंने आगे कहा कि कई हफ्तों से बाजार की वोलैटिलिटी काफी हद तक नियंत्रित रही है। दरअसल, मई 2022 से आरआईएल का शेयर 2,365 रुपये और 2,820 रुपये के कारोबारी दायरे में कारोबार कर रहा है। जुलाई में, स्टॉक 2,365 रुपये तक गिर गया था। हालांकि, यह वहां से ये पलट गया, जो इस बात का संकेत है कि स्टॉक ने ऊपर की तरफ 2820 रुपये की ओर यात्रा शुरू कर दी है। अगर हम सीजनल चार्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए सितंबर और अक्टूबर तेजी का मौसम होता।

AUGUST 29, 2022 11:46 AM IST

5paisa के रुचित जैन की टॉप पिक्स

Petronet LNG: Buy | LTP: Rs 219.15 | इस स्टॉक में 213 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 234 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Dabur India: Sell | LTP: Rs 572 | इस स्टॉक में 592 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

AUGUST 29, 2022 11:14 AM IST

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

HDFC: Sell | LTP: Rs 2,396.7 | इस स्टॉक में 2,420 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 2,325 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 3 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Balkrishna Industries: Sell | LTP: Rs 2,047.45 |इस स्टॉक में 2,105 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 1,830 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Bharat Dynamics: Buy | LTP: Rs 826.40 | इस स्टॉक में 795 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 880 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 6.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

AUGUST 29, 2022 10:55 AM IST

Reliance Securities के जतिन गोयल की पसंद

Delta Corp: Buy | LTP: Rs 214.45 | इस स्टॉक में 200 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 249 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में यह स्टॉक 16 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।

Dr Lal PathLabs: Buy | LTP: Rs 2636.70 | इस स्टॉक में 2,490 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 2,879 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Torrent Power: Sell | LTP: Rs 576.35 | इस स्टॉक में 595 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 540 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

AUGUST 29, 2022 10:43 AM IST

उदय कोटक ने दी बाजार में तेज गिरावट की चेतावनी, जानिए क्या कहा

कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का महंगाई से लड़ने का कड़ा रुख उन्हें अमेरिकी केंद्रीय बैंक के एक पूर्व चेयरमैन पॉल वोल्कर (Paul Volcker) की याद दिलाता है। पॉल वोल्कर ने 1970/80 के दशक में अमेरिका को भारी मुद्रास्फीति के दलदल से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई थी।

उदय कोटक ने ट्वीट करते हुए कहा "फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष पॉवेल ने आखिर मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए दृढ़ता से बात की है। इनका ये रवैया हमें पॉल वोल्कर की याद दिलाता है जिन्होंने 70/80 के दशक में अमेरिका में मुद्रास्फीति की कमर तोड़ दी थी। क्वांटिटेटिव टाइटनिंग (QT) से सावधान रहें। अमेरिका वित्तीय दुनिया पर राज करता है। अफीम के बाजार जाग उठेंगे और कॉफी की महक उठेगी!"

बता दें कि वोल्कर (Paul Volcker)1979 से 1987 तक यूएस फेडरल रिजर्व के 12वें अध्यक्ष थे। वोल्कर कार्यकाल को अमेरिका में 1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में आई भारी मुद्रास्फीति को समाप्त करने के लिए जाना जाता है।

AUGUST 29, 2022 10:25 AM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की राय

Wonderla Holidays-ये स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के ऊपर कायम है जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट का अच्छा संकेत है। इसके साथ ही। डेली, वीकली और मंथली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडीकेटर (RSI) भी बुलिश मोड में है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 350-330 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 410-430 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।

DCB Bank-इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम हैं। जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 90-85 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 110-120 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।

Poonawalla Fincorp-ये स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA से काफी ऊपर दिख रहा है। जो इसमें तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। रैली पर बढ़ते वॉल्यूम से भी इसमें बढ़ती खरीदारी का संकत मिल रहा है। ऐसे में जिनके पास ये शेयर है उनको इसमें बने रहना चाहिए। नई खरीद भी की जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक को 285-280 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है जबकि ऊपर की तरफ 330-345 रुपए तक का लक्ष्य मुमकिन लग रहा है।

AUGUST 29, 2022 10:23 AM IST

ZERODHA की मोबाइल ऐप में दिक्कतें

ZERODHA की मोबाइल ऐप में दिक्कतें है। ट्रेडर्स को ZERODHA ऐप पर ट्रेडिंग में बाधा आई है। यूजर्स ने मोबाइल ऐप में दिक्कत की शिकायत की है।

AUGUST 29, 2022 10:15 AM IST

MACQUARIE की PHARMA सेक्टर पर राय


MACQUARIE ने PHARMA सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि इस समय देखा जाये तो US जेनेरिक कम आकर्षक होता जा रहा है। इस समय फार्मा के घरेलू बाजार आकर्षक नजर आ रहे हैं। निवेश के लिहाज से बात करते हुए ब्रोकरेज ने कहा कि उन्हें Sun Pharma, Cipla सबसे ज्यादा पसंद आता है। इसके अलावा DRL, Lupin और Eris फार्मा सेक्टर के लिए कंपनी की टॉप पिक में शामिल है। ब्रोकरेज का कहना है कि उन्हें फार्मा सेक्टर में Alkem, Auro, Ipca और Zyduslife कम पसंद आता है।

AUGUST 29, 2022 10:11 AM IST

CLSA की RELIANCE INDUSTRIES पर निवेश राय

CLSA ने RELIANCE INDUSTRIES पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 3,180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने न्यू एनर्जी के लिए ग्लोबल एक्सपर्ट एडवाइजरी काउंसिल बनाया है। इसके साथ ही कंपनी का हाइड्रोजन, सोलर और बैटरी के लिए अधिग्रहण और करार पर फोकस है। AGM में इंटीग्रेटेड न्यू एनर्जी प्लेयर बनने का रोडमैप संभव है। बता दें कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम होने वाली है। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाली एजीएम पर बाजार की नजरें लगी रहेंगी।

AUGUST 29, 2022 9:49 AM IST

Wheat flour maida export ban : सरकार ने गेहूं के आटे, मैदा और सूजी के भारत से निर्यात पर रोक लगा दी है। सरकार ने कीमतों में जारी बढ़ोतरी को थामने के लिए यह फैसला किया है। इससे पहले मई की शुरुआत में सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

पिछले सप्ताह कैबिनेट से मिली मंजूरी के क्रम में यह आदेश को जारी करते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि यह कदम इन वस्तुओं की कीमतों में काबू पाने के लिए उठाया गया है। फिर भी कुछ मामलों में भारत सरकार की अनुमति के साथ इन वस्तुओं के निर्यात के लिए मंजूरी दी जाएगी।डीजीएफटी की अधिसूचना के अनुसार, अब आइटम्स (गेहूं या मेसलिन आटा, मैदा, सेमोलिना (रवा/सिरगी), होलमील आटा) के निर्यात के लिए भी मंजूरी लेने की जरूरत होगी। सूजी में रवा और सिरगी भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि विदेश व्यापार नीति 2015-20 के खास प्रावधान इस अधिसूचना के तहत लागू नहीं होंगे।

AUGUST 29, 2022 9:37 AM IST

Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंचा

Rupee Vs Doller: डॉलर के मुकाबले रुपया आज अपने रिकॉर्ड लो पर फिसलता नजर आया है। यूएस फेड चीफ जेरोम पॉवेल ने कहा है कि जब तक अमेरिका में महंगाई दर 9 फीसदी के आसपास के अपने रिकॉर्ड हाई से घटकर 2 फीसदी की टॉलरेंस लिमिट तक नहीं आ जाती तब तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। जेक्सन होल में जेरोम पॉवेल के स्पीच से संकेत मिलता है कि यूएस फेड की वरियता सूची में पहले नंबर पर महंगाई है। महंगाई पर नकेल कसने के लिए यूएस फेड ग्रोथ से भी समझौता कर सकता है।

फेड के इस रुख से बाजार सेटीमेंट को काफी झटका लगा है। शुक्रवार को अमेरिका के तीनों अहम इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। करेंसी मार्केट में भी डॉलर के मुकाबले दूसरी अहम करेंसी को भारी झटका लगा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 80.08 पर खुला था और खुलने के बाद इसमें कमजोर बढ़ती नजर आई और 80.12 के रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था।

बता दें कि इसके पहले पिछले महीने डॉलर के मुकाबले रुपया 80.0650 के रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया था। जबकि इस साल अब तक रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर 7 फीसदी मजबूत हुआ है। डॉलर के मजबूती का असर दुनिया भर के इक्विटी मार्केट पर देखने को मिल रहा है।

AUGUST 29, 2022 9:06 AM IST

Market at pre-open: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 2,906.65 अंक यानी 4.94 फीसदी टूटकर 55927.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निऱ्टी 332.10 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 17226.80 पर नजर आ रहा है।

AUGUST 29, 2022 8:49 AM IST

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो रणनीत

निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज के लिए क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि Nifty में आज 17700 के ऊपर के स्टॉपलॉस के साथ बिकवली करके चलना चाहिए। 17300-250 के आसपास का टारगेट देखने को मिल सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी में भी 38300 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। 39400 से ऊपर का स्टॉप लॉस रखें।

AUGUST 29, 2022 8:45 AM IST

Titan ने एक साल में दिया 40% रिटर्न, बिजनेस एक्सपेंशन प्लान के दम पर भाग रहा शेयर

Titan Share Price : टाइटन का शेयर शुक्रवार, 26 अगस्त को बीएसई पर 2.65 फीसदी मजबूत होकर 2,532.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इंट्राडे में टाटा ग्रुप की ज्वेलरी कंपनी के शेयर ने 2,555.35 रुपये का हाई छूआ था। दरअसल कंपनी अमेरिका में अपने एक्सपेंशन पर विचार कर रही है। टाइटन का शेयर 6 अप्रैल, 2022 के बाद के अपने उच्चतम स्तरों के आसपास बना हुआ है। शेयर ने 21 मार्च, 2022 को 2,765.55 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छूआ था।

खबरों के मुताबिक, Titan विदेश में बड़ी भारतीय आबादी और नॉन रेजिडेंट इंडियंस (NRI) समुदायों से डिमांड हासिल करने के लिए अपने ज्वेलरी ब्रांड तनिश्क (jewellery brand Tanishq) को अमेरिका और अन्य पश्चिम एशियाई देशों में ले जाने की योजना बना रही है। घरेलू मोर्चे पर कंपनी रेवेन्यू में 15-20 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ फेस्टिव सीजन में अच्छी मांग की उम्मीद कर रही है।

AUGUST 29, 2022 8:31 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं AGM पर रहेगी बाजार की नजर

सोमवार 29 अगस्त 2022 को Reliance Industries Ltd (RIL) की एजीएम होगी। रिलायंस अक्सर अपने एजीएम में बड़े ऐलानों के लिए जाती जाती है। 2021 में रिलायंस समूह ने ग्रीन एनर्जी बिजनेस में कदम रखने को ऐलान किया था। वहीं, 2020 की एजीएम में गूगल को माइनोरिटी इनवेस्टर के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया गया था।

ये एजीएम लगातार तीसरे साल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। 2 बजे से शुरू होने वाले इस इवेंट में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के बोर्ड में शामिल लोग भाषण देने के साथ अपने प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। इ इवेंट का कई प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। यहां हम आपके लिए उनके लिंक दे रहे हैं।

AUGUST 29, 2022 8:29 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

29 अगस्त को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

AUGUST 29, 2022 8:24 AM IST

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC, Balkrishna Industries, PFC, Indus Towers और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

AUGUST 29, 2022 8:20 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17490 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17421 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17657 फिर 17754 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38777 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38567 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39267 फिर 39547 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

AUGUST 29, 2022 8:17 AM IST

26 अगस्त को कैली रही बाजार की चाल

26 अगस्त को भी बाजार में दायरे में कारोबार होता दिखा। ये सितंबर वायदा का पहला दिन भी था। इस दिन बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था। US फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के स्पीच के पहले बाजार सतर्क था। यूएस फेड ने महंगाई पर नियंत्रण को अपनी पहली प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि दरों में बढ़त का दौर तब तक जारी रहेगा जब तक महंगाई 9 फीसदी के आसपास के अपने 40 सालों के हाई से घटकर 2 फीसदी पर नहीं आ जाती। इसके लिए फेड ग्रोथ को भी दांव पर लगाने के लिए भी तैयार है।

पिछले कारोबारी दिन यानी 26 अगस्त को Sensex 59 अंक बढ़कर 58834 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 36 अंकों की बढ़त के साथ 17559 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने क्लोजिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था।

AUGUST 29, 2022 8:10 AM IST

Share Market Today Live- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।