कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरा
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरा
UPL ने 1 महीने में 23% टूटकर हिट किया 52 वीक लो, जानिए क्या है अब ब्रोकरेज की राय
UPL के शेयरों ने बुधवार यानी आज के कारोबार में इंट्राडे में 618.05 रुपये का 52 वीक का लो हिट किया है। 20 मई 2022 को बायबैक ऑफर बंद होने के बाद से यह शेयर 23 फीसदी टूटा है। इस पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल स्टॉक के शेयर 625 रुपये के अपने पिछले लो से नीचे चले गए है। कंपनी ने अपना यह पिछला लो 24 फरवरी 2022 के बाद बनाया था।
UPL ने अपने बायबैक ऑफर के तहत 813.92 रुपये के औसत भाव पर 1.34 करोड़ शेयर बायबैक किए है। कंपनी ने इस बायबैक पर 1094 करोड़ रुपये खर्च किए है।
गौरतलब है कि यूपीएल ने 9 जून को सूचित किया था कि मूडीज ने कंपनी के इन्वेस्टमेंट ग्रेड क्रेडिट रेटिंग को Baa3 पर बनाया रखा है। साथ ही कंपनी का आउटलुक स्टेबल रखा है। यूपीएल ने अपने गाइडेंस में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 10 फीसदी से ज्यादा रहेगी। जबकि इसकी एबिटडा ग्रोथ 12-15 फीसदी के बीच रहेगा।
Daily Voice | बाजार में अभी 15% की और गिरावट मुमकिन- आर वेंकटरमण
बाजार अभी भी अपने निचले स्तह से दूर है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी भारत की तुलना में ज्यादा रहेगी। जिसकी वजह से भारत से विदेशी पूंजी में और निकासी की संभावना है। इसका असर रुपये पर भी आता नजर आएगा। ये बातें आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चेयरमैन आर वेंकटरमण ने मनीकंट्रोल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही है। बाजार अभी भी अपने बॉटम से कुछ दूर है और इसमें अभी 15 फीसदी की और गिरावट देखने को मिल सकती है। वेंकटरमण का कहना है कि भारी करेक्शन के बाद अब Cipla, SBI Life, HUL, ITC, Ashok Leyland, Persistent Systems, Deepak Nitrite, ICICI Bank जैसे शेयर काफी अच्छे नजर आ रहे है और यह हमारी टॉप पिक में शामिल है।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि जब तक महंगाई नियत्रंण में नहीं आती तब तक केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी की नीति पर कायम रहेंगे। हमें महंगाई में जल्द ही कमी आने की संभावना नजर नहीं आती। ऐसे में दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में ज्यादा आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी करते नजर आएगे। जिसके चलते बाजार में अभी वर्तमान स्तरों से 15 फीसदी तक की और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में ट्रेडरों और निवेशकों को सलाह होगी कि वहह बाजार पर सर्तक नजरिया बनाए रखे ।
RBL Bank के नए सीईओ के नाम को मंजूरी देंगे इनवेस्टर्स, बोर्ड में नॉमिनी की भी कर सकते हैं मांग
आरबीएल बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में आर सुब्रमण्यकुमार (R Subramaniakumar) की नियुक्ति से प्राइवेट बैंक के इनवेस्टर्स में निराशा फैल गई थी। इसके ऐलान के दिन ही बैंक के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि निजी बैंक में स्थायित्व लाने के उद्देश्य से इसके प्रमुख इनवेस्टर्स नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति को मंजूरी दे सकती हैं। हालांकि, वे बैंक के बोर्ड को मजबूती देने के लिए नॉमिनी नियुक्त करना चाहेंगे। ऐसी चर्चा के बाद आरबीआई बैंक के शेयर में बुधवार, 22 जून को अच्छी तेजी देखने को मिली और शेयर इंट्राडे लगभग 7 फीसदी मजबूत होकर 88.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो दिन का उच्चतम स्तर है। हालांकि दोपहर 2 बजे शेयर बीएसई पर 5.50 फीसदी मजबूत होकर 87.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
मॉर्गन स्टेनली ने घटाया टारगेट, Dixon Technologies ने लगाया गोता
Dixon Technologies के शेयर आज इंट्राडे में 6 फीसदी से ज्यादा टूट गए। बता दें कि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने Dixon Technologies पर अपना टारगेट 2,879 रुपये से घटाकर 2,634 रुपये कर दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने Dixon Technologies की ग्रोथ को लेकर चिंता जाहिर की है जिसका असर आज इस स्टॉक पर देखने को मिलेगा। 12.48 बजे के साथ बीएसई पर यह शेयर 3.1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,353.2 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। इस साल अब तक यह स्टॉक करीब 40 फीसदी टूटा है जबकि इसी अवधि में निफ्टी 500 इंडेक्स 13 फीसदी गिरा है। हालांकि पिछले 3 साल के दौरान यह स्टॉक 650 फीसदी भागा है।मॉर्गन स्टेनली ने Dixon Technologies को ‘underweight’ रेटिंग दी है । इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस ने वित्त वर्ष 2023-26 के लिए कंपनी के अर्निंग अनुमान में भी 2-5 फीसदी की कटौती की है।
Zomato का बोर्ड 24 जून को करेगा Blinkit के अधिग्रहण पर विचार, शेयर 4% तक मजबूत
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयर बीएसई पर बुधवार को 4 फीसदी की मजबूती के साथ 68.60 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। इस प्रकार शेयर पिछले दो दिन में लगभग 5 फीसदी तक मजबूत हो चुका है। दरअसल, हाल में कंपनी ने कहा था कि उसका बोर्ड प्रस्तावित अधिग्रहण पर विचार करने के लिए शुक्रवार, 24 जून को बैठक करेगा।
जोमैटो ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद दी एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, संभावित अधिग्रहण पर विचार करने के लिए 24 जून को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक होनी है। इसमें तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके यह सौदा करने पर भी विचार किया जा सकता है।जोमैटो एक क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की योजना पर काम कर रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि यह डील होती है तो इससे न सिर्फ जापान की इनवेस्टर सॉफ्टबैंक को जोमैटो में शेयर मिलेंगे, बल्कि उसे ब्लिंकिट में किए गए निवेश के बदले में कुछ पूंजी भी हासिल होगी।
सरकार की नीतियों और टेक्नोलॉजी के चलते भारतीय बाजार में नजर आ रही व्यापक संभावनाएं- मार्क मोबियस
मोबियस कैपिटल पार्टनर्स (Mobius Capital Partners) के फाउंडिंग पार्टनर और उभरते बाजारों के दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस (Mark Mobius) का कहना है कि भारत नई टेक्नोलॉजी और सरकार की नीतियों की वजह से बहुत ही रोमांचक बाजार के रूप में उभर रहा है। 21 जून को CNBC के Squawk Box Asia segment में बात करते हुए उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि वे इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश करके यहां उपलब्ध शानदार मौका का फायदा उठाएं।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि हम इस समय भारत पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रहे हैं। भारतीय बाजार सरकार की नीतियों और टेक्नोलॉजी में विकास के चलते बहुत ही रोमांचकारी बाजार के रूप में विकसित हो रहा है।
मार्केट पर अपने अनुभव की बात करते हुए मोबियस ने यूएस के तर्ज पर भारत को ‘यूनाइटेड स्टेट इंडिया’ कहा। उन्होंने कहा कि भारत के हर राज्य अपने में एक दूसरे से अलग हैं। यह एक सकारात्मक बात है। इसके चलते देश में व्यापक विकास की संभावनाएं नजर आ रही हैं। संभावित निवेशकों को सलाह देते हुए मार्क मोबियस ने कहा कि वह इंडियन स्टॉक मार्केट में टेक्नोल़ॉजी आधारित स्टॉक्स पर फोकस करें।
Gold Silver Price Today 22nd June: आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 150 रुपये गिरकर 50,764 रुपये पर खुला। वही, चांदी का भाव 60,383 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये है। आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,764 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,914 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 150 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,561 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,500 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,073 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,697 रुपये रहा।
Biocon पर सरकारी एजेंसी को रिश्वत देने का आरोप लगने के बाद आज शेयरों में दिखी 4% की गिरावट
दवा बनाने वाली कंपनी बायोकॉन (Biocon) के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आई हुई गिरावट का कारण भारत में ड्रग्स को मंजूरी देने वाली एक केंद्र सरकार की एजेंसी को कंपनी द्वारा रिश्वत देने का आरोप लगना है। कंपनी पर रिश्वत देने का आरोप लगने के बाद बुधवार को Biocon के शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई।
बीएसई पर शेयर 3.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 313.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस हफ्ते की शुरुआत में शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 313.35 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद यह फिर से उस स्तर के करीब आ गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation (CBI) ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) के ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर एस ईश्वर रेड्डी और बायोकॉन बायोलॉजिक्स में एसोशिएट वाइस प्रेसिडेंट और नेशनल रेग्युलेटरी अफेयर्स (NRA) के प्रमुख एल प्रवीण कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
कमाल का स्टॉक, 1 लाख रुपये को बनाए 63 लाख रुपये, जानिए क्या अभी भी है निवेश के मौके
2021-22 में हमें भारतीय बाजारों मेंतमाम मल्टीगैर स्टॉक देखने को मिले है। Astral Pipes का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। हालांकि इस स्टॉक ने पिछले 1 साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 10 साल के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस अवधि में यह स्टॉक एनएसई पर 25.75 रुपये से बढ़कर 1,632.60 रुपये पर आ गया है। 10 साल में इस शेयर ने 6000 फीसदी की तेजी दिखाई है।
स्टॉक पर क्या है एनालिस्ट की राय
चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट के बावजूद एनालिस्ट Astralको लेकर कई कारणों से बुलिश है। पहला कारण तो यह है कि सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस और कंस्ट्रक्शन गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही पाइप की मांग में तेजी आने की संभावना है। इसके अलावा बेहतर प्रोडक्ट मिक्स के कारण वित्त वर्ष 2023 -24 में कंपनी के एबिटडा में सुधार की संभावना है। इसके साथ ही कंपनी ने Gem Paints में 51 फीसदी की हिस्सेदारी अधिग्रहित की है। Gem Paints की दक्षिण भारत में अच्छी पैठ है। इस अधिग्रहण से कंपनी के पेंट कारोबार में मजबूती आने की संभावना है।
LIC के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी, क्या दूर होगी इनवेस्टर्स की चिंता?
LIC के शेयरों में बुधवार लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। 11:28 बजे यह शेयर 1.86 फीसदी चढ़कर 677.55 रुपये पर चल रहा था। पिछले हफ्ते यह शेयर गिरकर NSE पर 650 रुपये पर आ गया था। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 32 फीसदी तक गिर गया था। इससे LIC के आईपीओ में पैसे लगाने वाले लोग बहुत निराश हैं।
पिछले हफ्ते LIC के आईपीओ में पैसा लगाने वाले एंकर इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया था। इस वजह से शेयरों में तेज गिरावट आई थी। माना जा रहा था कि एंकर इनवेस्टर्स LIC के अपने शेयर बेच सकते हैं। इस इश्यू में एंकर इनवेस्टर्स कोटे के तहत देशी-विदेशी कंपनियों ने निवेश किया था।
Soverign Gold Bond Scheme: क्या आप हाल फिलहाल में गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। मोदी सरकार आपके लिए अच्छा मौका लेकर आई है। सरकार ने एक बार फिर सोमवार 20 जून से Sovereign Gold Bond योजना की शुरुआत कर दी है। Sovereign Gold Bond स्कीम के जरिये आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। ये स्कीम शुक्रवार 24 जून को खत्म हो रही है। आपके पास तीन दिन का समय बचा है। Sovereign Gold Bond के तहत आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होता है। इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 5,041 रुपये तय की गई है। अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अभी बुलियन मार्केट में 5091 रुपये प्रति ग्राम का रेट चल रहा है।
DR REDDY’S पर दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या अभी करना है होल्ड
MORGAN STANLEY ने DR REDDY’S पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें उन्होंने ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का लक्ष्य 5099 रुपये तय किया है। MORGAN STANLEY का कहना है कि इसमें डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा पूंजी आवंटन को लेकर कंपनी सजग है। कंपनी का 25% EBITDA और 25% RoCE गाइडेंस बरकरार है।
JEFFERIES ने DR REDDY’S पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 5036 रुपये निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी का 25% EBITDA और 25% RoCE गाइडेंस बरकरार है। इतना ही नहीं आगे कंपनी ने डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा मौजूदा कारोबार बढ़ाने के लिए कंपनी कोशिश करही है। कंपनी की नए अवसरों पर नजरें बनी हुई हैं।
CLSA ने Dr Reddy’s पर राय व्यक्त करते हुए इसके शेयर पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने दवा कंपनी के शेयर का लक्ष्य 4950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि निवेश के बावजूद कंपनी का 25% मार्जिन/RoCE का लक्ष्य बना हुआ है। इसके साथ ही डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ के लक्ष्य पर कंपनी का नजरिया बरकरार है।
MATRIMONY.COM के बोर्ड ने शेयर बायबैक प्रस्ताव को दी मंजूरी
बोर्ड ने शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 1150 रुपये प्रति शेयर पर 75 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी मिली है। कंपनी 6.52 लाख शेयरों का बायबैक करेगी। 75 करोड़ के शेयर बायबैक को बोर्ड मंजूरी मिली है। शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई है।
JEFFERIES की RELIANCE INDUSTRIES पर राय
JEFFERIES ने RELIANCE INDUSTRIES पर राय व्यक्त करते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर के लिए प्रति शेयर का लक्ष्य 2,950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि करेक्शन के बाद शेयर में मौके बने हैं। इसके आगे कंपनी के नतीजे और बेहतर हो सकते हैं। वहीं तिमाही आधार पर Q1 O2C EBITDA में 60% ग्रोथ संभव है।
CLSA की TATA MOTORS पर राय
CLSA ने TATA MOTORS पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 480 रुपये से घटाकर 453 रुपये तय किया है। उन्होंने इसके JLR और CV कारोबार का वॉल्यूम अनुमान घटाया है। इसके अलावा फ्री कैश फ्लो में सुधार से कर्ज में कमी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं JLR वॉल्यूम में कमी जारी रह सकती है। इनका अनुमान है कि चिप की किल्लत और सप्लाई चैन की दिक्कतें CY22 में भी जारी रह सकती हैं।
Cryptocurrency Prices Today 22 June2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में इस हफ्ते सुधार नजर आ रहा है। बीते हफ्ते बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट आई है और एक समय बिटकॉइन 20,000 डॉलर के नीचे आ गया था। आज भी बिटकॉइन 20,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 20,466 डॉलर पर कारोबार करती नजर आई। बिटकॉइन में इस साल 55 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। नवंबर, 2021 में बिटकॉइन ने 69,900 डॉलर का उच्चतम स्तर छूआ लेकिन इसके बाद से बिटकॉइन में गिरावट जारी है।
दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी लगभग 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,105 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर है। ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin आज 7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए 0.06 डॉलर पर नजर आया। जबकि, शीबा इनु में 21 फीसदी की तेजी नजर आई और ये 0.000010 डॉलर पर कारोबार करता नजर आया। शीबा इनु में आज 27 फीसदी की रैली नजर आई थी।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 78.17 तक चला गया। घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती रुपये पर दबाव बना रही है। हालांकि अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई नरमी से रुपये को कुछ सपोर्ट मिला है और इसकी गिरावट सीमित रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 78.17 के मुकाबले 78.13 के स्तर पर खुला था। फिलहाल 10.06 बजे के आसपास 78.17 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
Swastika Investmart के Santosh Meena आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Elecon Engineering: Buy | LTP: Rs 259.30 | इस स्टॉक में 224 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 294 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 13 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
PVR: Buy | LTP: Rs 1,782.35 | पीवीआर में 1672 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2000 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 12 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
J Kumar Infraprojects: Buy | LTP: Rs 279.5 | जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स में 240 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 336 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 20 फीसदी रिटर्न मुमकिन है।
Federal Reserve जुलाई में 0.75% और सितंबर 0.50% बढ़ा सकता है ब्याज दर, इकोनॉमिस्ट्स का अनुमान
फेडरल रिजर्व जुलाई में इंटरेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट यानी 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा। इसके बाद सितंबर में दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा करेगा। इसके बाद कम से कम नवंबर तक दरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। रॉयटर्स के इकोनॉमिस्ट्स के बीच किए गए पोल में ये अनुमान जाहिर किए गए हैं। ताजा पोल के नतीजे बुधवार को जारी किए गए हैं।
पिछले हफ्ते फेड ने महंगाई को काबू में करने के उद्देश्य से इंटरेस्ट रेट में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जो 1994 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी। हालांकि, फेड के फैसले से मंदी की चिंताएं गहरा गई हैं और फाइनेंशियल मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।
Share Market Live Update- बाजार में कमजोरी गहराई है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी है। मेटल, तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
Market at open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। निफ्टी आज 15600 के नीचे खुला है। 09:016 बजे के आसपास सेंसेक्स 377.58 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 52154.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 119.80 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 15519 के स्तर पर नजर आ रहा है।
2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Alkem Laboratories और Crompton Greaves Consumer Electricalsके नाम शामिल हैं।
4 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 4 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Pidilite Industries, Marico, Indus Towers और Page Industries के नाम शामिल हैं।
Petrol Diesel Price 22th June: आज 22 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। बीते एक महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15470 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15301 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15757 फिर 15876पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 32795 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32398 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 33591 फिर 33991 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
22 जून को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Indiabulls Housing Finance और RBL Bankके नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
आगे बाजार पर एक्सपर्ट्स की क्या है सलाह
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आज की रैली मे सभी सेक्टरों की भागीदारी नजर आई। हालांकि मीडिया, पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। आज की बाजार की इस तेजी से कुछ दबाव कम हुआ है। लेकिन देखना यह होगा कि यहबढ़त कितनी टिकाऊ है। बाजार में रूचि लेने वालों की नजर अब यूएस फेड के चेयरमैन के स्पीच पर है। इसके अलावा मानसून की प्रगती पर भी बाजार की नजरें टिकी हुई है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ 15,700 का स्तर पार करता है तो यह हमें16,000 की तरफ जाता नजर आ सकता है। इस समय हमें बाजार में दोनों तरफ के सौदे नजर आ रहा है। निवेशकों को अपनी पोजिशन तय करनी चाहिए।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि किसी निगेटिव संकेत के अभाव में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। मेटल, सरकारी बैंकों और टेक्नोलॉजी स्टॉक में नीचे से अच्छी खरीदारी आई है। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बना लिया है जो आगे औऱ तेजी आने का संकेत है। मीडियम टर्म ट्रेड अभी भी कमजोर बना हुआ है। ट्रेडर्स के लिए अब सपोर्ट 15,500 से खिसककर 15,250 पर आ गया है। वहीं सेंसेक्स के लिए 51,300 से खिसक कर 52,000 पर आ गया है। जब तक निफ्टी 15,500 के ऊपर बना रहता है तो तब तक इसके 15,750 का स्तर छुने की उम्मीद कायम है और इसके बाद निफ्टी 15,850 पर भी जा सकता है।
कल कैसी रही बाजार की चाल
बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के दम पर कल के कारोबार में सेंसेक्स निफ्टी करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों से कल बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था। BSE Sensex 934 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 52532 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 289 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 15639 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल पिछले दो कारोबारी सत्रों के डोजी कैंडल के बाद एक बुलिश कैंडल बनाया था।