Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 15 मई को तेज उठापटक देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद बाजार ने तेजी से वापसी की। सेंसेक्स ने करीब 1,400 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी वापस 25,000 के स्तर के पार पहुंच गया। मेटल, ऑटो, आईटी और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। मजबूत ग्लोबल संकेत और भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील की उम्मीदों से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।