Share Market Today: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 8 मई को लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 411 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 24,300 के नीचे फिसल गया। इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों के आज करीब साढ़े 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत के 15 शहरों को निशाना बनाते हुए हमले की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को न सिर्फ नाकाम किया, बल्कि लाहौर में उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया। इस खबर के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और बाजार अपनी शुरुआती बढ़कर खोकर नीचे आ गया।
