Get App

Share Market Next Week: निफ्टी के लिए 24,900 पर बाधा, एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा

Share Market Next Week: पंकज रांदड़ ने कहा कि निफ्टी के लिए 24900 के लेवल पर बांधा बनी हुई है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी, लेकिन बाजार में 25025 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग होती दिखाई देगी। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से जून सीरीज की क्लोजिंग 2- 2.5 फीसदी की अपवर्ड मोमेंटम दिखाती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:02 AM
Share Market Next Week: निफ्टी के लिए 24,900 पर बाधा, एक्सपर्ट्स से जानें बाजार में अगले हफ्ते कहां बनेगा पैसा
Share Market Next Week:पंकज रांदड़ ने कहा कि निफ्टी के लिए 24900 के लेवल पर बांधा बनी हुई है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी

Share Market Next Week: जून सीरीज के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार रहा। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 182 प्वाइंट गिरकर 81451 पर और निफ्टी 83 प्वाइंट गिरकर 24751 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में बढ़त रही। 30 मई को सबसे ज्यादा तेजी PSU बैंक शेयरों में रही। PSU बैंक इंडेक्स करीब 3% की बढ़त पर बंद हुए। तो वहीं मेटल, PSE, IT शेयरों पर प्रेशर दिखा, तो ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर भी दबाव हावी रही।

ऐसे में वौलेटिलिटी भरे इस बाजार में अगले हफ्ते कैसी चाल रह सकती है इस पर चर्चा करते हुए EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड़ ने कहा कि निफ्टी के लिए 24900 के लेवल पर बांधा बनी हुई है। अगर निफ्टी इस लेवल को पार करता है तो बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी, लेकिन बाजार में 25025 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग होती दिखाई देगी। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से जून सीरीज की क्लोजिंग 2- 2.5 फीसदी की अपवर्ड मोमेंटम दिखाती है। 25025 के ऊपर जबरदस्त शॉर्टकवरिंग होगी।

वहीं बैंक निफ्टी 56550- 56800 के लेवल आनेवाले दिनों में दिखा सकता है। मुझे लगता है कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी में बेहतर बारगेनिंग पावर नजर आ सकती है।

अगले हफ्ते इन शेयरों में तेजी संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें