Share Market Next Week: जून सीरीज के पहले दिन बाजार में दायरे में कारोबार रहा। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 182 प्वाइंट गिरकर 81451 पर और निफ्टी 83 प्वाइंट गिरकर 24751 पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स में बढ़त रही। 30 मई को सबसे ज्यादा तेजी PSU बैंक शेयरों में रही। PSU बैंक इंडेक्स करीब 3% की बढ़त पर बंद हुए। तो वहीं मेटल, PSE, IT शेयरों पर प्रेशर दिखा, तो ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर भी दबाव हावी रही।
