Share Market Next Week: बाजार में जुलाई सीरीज का शानदार आगाज हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहें। सेंसेक्स 303 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी में 89 प्वाइंट की तेजी रही। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ तो मिडकैप, स्मॉलकैप लगातार छठे दिन बढ़त पर पहुंचे। तेल-गैस, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में दमदार खरीदारी दिखी, जबकि रियल्टी, IT और FMCG शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही।