Get App

Share Market Next Week: जुलाई सीरीज में भी बाजार देगा छप्पर फाड़ रिटर्न, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा

Share Market Next Week: पंकज रांदड़ ने कहा कि हिस्टोरिकल डाटा देखें तो पिछले 6-8 सालों में जुलाई सीरीज में शानदार बढ़त देखने को मिली। जुलाई के महीने में बाजार में मैसिव गेन देखने को मिला है। आनेवाले सीरीज के अंदर ऑटो सेक्टर बड़ा धमाल कर सकता है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 8:15 AM
Share Market Next Week: जुलाई सीरीज में भी बाजार देगा छप्पर फाड़ रिटर्न, इन शेयरों में मिलेगा मोटा मुनाफा
बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है।

Share Market Next Week: बाजार में जुलाई सीरीज का शानदार आगाज हुआ। सेंसेक्स- निफ्टी लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहें। सेंसेक्स 303 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी में 89 प्वाइंट की तेजी रही। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ तो मिडकैप, स्मॉलकैप लगातार छठे दिन बढ़त पर पहुंचे। तेल-गैस, एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में दमदार खरीदारी दिखी, जबकि रियल्टी, IT और FMCG शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसे रह सकती है इसपर बात करते हुए EQUINOX Research & Advisors के पंकज रांदड़ ने कहा कि हिस्टोरिकल डाटा देखें तो पिछले 6-8 सालों में जुलाई सीरीज में शानदार बढ़त देखने को मिली। जुलाई के महीने में बाजार में मैसिव गेन देखने को मिला है। आनेवाले सीरीज के अंदर ऑटो सेक्टर बड़ा धमाल कर सकता है।

निफ्टी में 25800 के लेवल पर रजिस्टेंस बना हुआ है लेकिन OI के आंकड़ों को देखें तो 25800 के ऊपर 26200 के लेवल देखने को मिल सकता है। निफ्टी में 1.5-2 फीसदी की तेजी अगले हफ्ते में देखने को मिल सकती है।

वहीं बैंक निफ्टी पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। बैंक निफ्टी में 58200 के लेवल जल्द दिखा सकता है। ऐसे में सलाह यहीं होगी कि खरीदारी की स्ट्रैटेजी में बने रहे। बाजार स्टॉक स्पेशिफिक तो है ही लेकिन अब इनडाइसेंस प्वाइंट व्यू से भी बाजार में इतना बड़ा दबाव आता नहीं दिख रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें