Get App

Share Markets: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक उछला, इन 5 कारणों से आई तेजी

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 मई को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंक तक चढ़ गया। वहीं निफ्टी उछलकर 24,500 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की वापसी और कच्चे तेल के दाम में गिरावट से शेयर मार्केट का सेंटीमेंट हाई दिखा। अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंड, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए

Vikrant singhअपडेटेड May 05, 2025 पर 12:08 PM
Share Markets: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स खुलते ही 500 अंक उछला, इन 5 कारणों से आई तेजी
Share Market rally: पिछले 12 दिनों से विदेशी निवेशकों ने लगातार कैश मार्केट में खरीदारी की है

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 मई को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंक तक चढ़ गया। वहीं निफ्टी उछलकर 24,500 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की वापसी और कच्चे तेल के दाम में गिरावट से शेयर मार्केट का सेंटीमेंट हाई दिखा। अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंड, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 507.65 अंक या 0.63 प्रतिशत चढ़कर 81,009.64 अंक के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 164.6 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,511.30 अंक के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 मुख्य वजहें रही-

1. विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें