Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 मई को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंक तक चढ़ गया। वहीं निफ्टी उछलकर 24,500 के पार पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की वापसी और कच्चे तेल के दाम में गिरावट से शेयर मार्केट का सेंटीमेंट हाई दिखा। अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंड, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी और दोनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।