Get App

Share Markets: शेयर बाजार की जोरदार वापसी, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 400 अंक उछला, जानिए 3 बड़े कारण

Share Market Recovery: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 सितंबर को निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती गिरावट से उबरकर दोपहर के कारोबार में हरे निशान में आ गए। F&O कॉन्ट्रैक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:20 PM
Share Markets: शेयर बाजार की जोरदार वापसी, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 400 अंक उछला, जानिए 3 बड़े कारण
Share Market Recovery: बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली

Share Market Recovery: भारतीय शेयर बाजारों ने मंगलवार 22 सितंबर को निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआती गिरावट से उबरकर दोपहर के कारोबार में हरे निशान में आ गए। F&O कॉन्ट्रैक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि बैंकिंग और ऑटो शेयरों में खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ।

बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान एक समय 383 अंक या गिरकर 81,776.53 के इंट्राडे लो पर चला गया था। हालांकि यहां से सेंसेक्स 400 अंकों की छलांग लगाकर 82,177.14 के स्तर पर पहुंच गया, यानी 17.17 अंक या 0.021% की बढ़त। इसी तरह निफ्टी शुरुआती कारोबार में 118 अंक टूटकर 25,084.65 तक फिसल गया था, लेकिन फिर से यहां रिकवर होकर यह 25,199.35 पर कारोबार करता दिखा।

निफ्टी पर JSW Steel, IndusInd Bank और Bajaj Finance जैसे शेयरों में 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार की इस रिकवरी के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-

1) ब्या दरों में कटौती के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें