Get App

Share Markets: इन 7 कारणों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, लगातार चौथे दिन आई तेजी

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। मजूबत ग्लोबल संकेतों और एनर्जी शेयरों में खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। दोपहर 1.30 बजे के करीब, सेंसेक्स 444.36 अंक या 0.54 फीसदी उछलकर 82,234.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 118.20 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 25,195.85 के स्तर तक पहुंच गया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:05 PM
Share Markets: इन 7 कारणों से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक चढ़ा, लगातार चौथे दिन आई तेजी
Share Market Rise: सितंबर तिमाही के आए मजूबत बिजनेस अपडेट्स ने बाजार में नया जोश भरा है

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। मजूबत ग्लोबल संकेतों और एनर्जी शेयरों में खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। दोपहर 1.30 बजे के करीब, सेंसेक्स 444.36 अंक या 0.54 फीसदी उछलकर 82,234.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 118.20 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 25,195.85 के स्तर तक पहुंच गया था।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 7 बड़े कारण रहे-

1. एनर्जी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीदारी

शेयर बाजार में आज की तेजी को सबसे बड़ा सपोर्ट ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में खरीदारी से मिला। इन दोनों सेक्टर्स के सेक्टोरल इंडेक्स आज कारोबार के दौरान क्रमश: 0.8 और 0.5 फीसदी तक उछल गए। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके अलावा सरकार की ओर से LPG घाटे की भरपाई किए जाने की उम्मीद से इनमें तेजी को सपोर्ट मिला। सबसे अधिक तेजी सीमेंस एनर्जी इंडिया और पेट्रोनेट LNG के शेयरों में देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें