Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। मजूबत ग्लोबल संकेतों और एनर्जी शेयरों में खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। दोपहर 1.30 बजे के करीब, सेंसेक्स 444.36 अंक या 0.54 फीसदी उछलकर 82,234.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 118.20 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 25,195.85 के स्तर तक पहुंच गया था।