Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 31 जुलाई को शुरुआती गिरावट के बाद शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 786 अंकों की गिरावट के साथ 80,695.15 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन वहां से इसने 952 अंकों की तेज छलांग लगाई और 81,647.71 तक पहुंच गया। निफ्टी ने भी 24,635 के निचले स्तर से उछाल मारते हुए 24,900 के ऊपर कारोबार किया और 24,906.05 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया।
