Get App

Share Market Rise: शेयर बाजार की इन 5 वजहों से जोरदार वापसी, सेंसेक्स दिन के लो से 950 अंक उछला, निफ्टी 24900 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 31 जुलाई को शुरुआती गिरावट के बाद शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 786 अंकों की गिरावट के साथ 80,695.15 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन वहां से इसने 952 अंकों की तेज छलांग लगाई और 81,647.71 तक पहुंच गया। निफ्टी ने भी 24,635 के निचले स्तर से उछाल मारते हुए 24,900 के ऊपर कारोबार किया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 1:50 PM
Share Market Rise: शेयर बाजार की इन 5 वजहों से जोरदार वापसी, सेंसेक्स दिन के लो से 950 अंक उछला,  निफ्टी 24900 के पार
Share Market Rise: भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 87.66 पर पहुंचा

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 31 जुलाई को शुरुआती गिरावट के बाद शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 786 अंकों की गिरावट के साथ 80,695.15 के स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन वहां से इसने 952 अंकों की तेज छलांग लगाई और 81,647.71 तक पहुंच गया। निफ्टी ने भी 24,635 के निचले स्तर से उछाल मारते हुए 24,900 के ऊपर कारोबार किया और 24,906.05 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी की पीछे 5 बड़ी वजहें रहीं, जिससे निवेशकों के मनोबल को सपोर्ट मिला-

1. भारत-अमेरिका ट्रेड डायलॉग की उम्मीदें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया हो, लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी रहेगी। बातचीत जारी रहने का मतलब है कि आगे दोनों देशों के बीच एक समझौता होने की उम्मीद बनी हुई है और इसी बात निवेशकों ने राहत की सांस ली है। एक्सपर्ट् का कहना है कि ट्रंप का टैरिफ ऐलान उनकी मोलभाव की रणनीति का हिस्सा है और बातचीत के बाद अंतिम टैरिफ की दर अभी के 25% से कम हो सकती है। एक्सपर्ट्स अगस्त के मध्य तक ट्रेड डील होने की उम्मीद कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें