Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार 12 मई को निवेशकों के करीब 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के चलते आज बीएसई पर गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.33 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 की मामूली गिरावट रही। सबसे अधिक गिरावट यूटिलिटी, मेटल, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा टेलीकॉम, सर्विसेज और कमोडिटी शेयरों में भी बिकवाली का रुख रहा। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख रहा।
