Share Market Close: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 4 दिनों से चली आ रही तेजी बुधवार 31 मई को थम गई और सेंसेक्स करीब 347 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 18,523 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट मेटल, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। हालांकि दूसरी तरफ टेलीकम्युनिकेशंस, रियल्टी और टेक शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रहने से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.54% और 0.68% की तेजी के साथ बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों को करीब 12,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।