Get App

Share Markets: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 750 अंक उछला, इन 5 कारणों से शेयर बाजार ने भरी उड़ान

Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 11 नवंबर को शुरुआती गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिली। विदेशी संकेतों में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट के साथ 83,124.03 के निचले स्तर पर चला गया था, लेकिन फिर यहां से इसमें 750 अंकों की उछाल देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 3:37 PM
Share Markets: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स 750 अंक उछला, इन 5 कारणों से शेयर बाजार ने भरी उड़ान
Share Markets: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड डील पर आए बयान ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया

Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 11 नवंबर को शुरुआती गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिली। विदेशी संकेतों में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट के साथ 83,124.03 के निचले स्तर पर चला गया था, लेकिन फिर यहां से इसमें 750 अंकों की उछाल देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 83,871.32 के स्तर पर बंद हुआ।  वहीं निफ्टी, जो कारोबार की शुरुआत में 25,450 के नीचे फिसल गया था, बाद में 131.25 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 25,705.60 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी रिकवरी के पीछे 5 बड़ी वजहें रही-

1. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों ने बढ़ाया विश्वास

भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आए बयान ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका “भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब” है। उन्होंने बताया कि यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करेगा, साथ ही एनर्जी एक्सपोर्ट और निवेश को भी प्रोत्साहित करेगा। ट्रंप ने भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में कहा, “हम भारत के साथ एक फेयर ट्रेड डील के करीब हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें