Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 11 नवंबर को शुरुआती गिरावट के बाद जोरदार रिकवरी देखने को मिली। विदेशी संकेतों में सुधार और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 411 अंकों की गिरावट के साथ 83,124.03 के निचले स्तर पर चला गया था, लेकिन फिर यहां से इसमें 750 अंकों की उछाल देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 83,871.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी, जो कारोबार की शुरुआत में 25,450 के नीचे फिसल गया था, बाद में 131.25 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 25,705.60 के स्तर पर बंद हुआ।
