बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 9 सितंबर को बढ़कर 453.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 सितंबर को 452.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 5 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टीसीएस (TCS) के शेयर 1.08 फीसदी से लेकर 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के बाकी 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी ट्रेंट (Trent) का शेयर 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), एनटीपीसी (NTPC) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 0.60 फीसदी से लेकर 1.20 फीसदी तक की गिरावट रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,281 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,995 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,125 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 144 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 58 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।