शेयर बाजार में आज सबसे अधिक खरीदारी ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में 1% तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर FMCG शेयर दबाव में दिखे। Nifty FMCG Index 0.3% टूटकर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 सितंबर को बढ़कर 462.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 सितंबर को 460.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.64 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.85 फीसदी से लेकर 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 0.87 फीसदी और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर 0.69 फीसदी की गिरावट रही।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,309 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,508 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,606 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 195 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 155 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 55 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।