Get App

Share Market Today: सेंसेक्स ने लगाई 600 अंकों की छलांग, निवेशकों ने एक दिन में ₹3 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 600 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,200 के पार चला गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी उम्मीदें और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की और से ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:15 PM
Share Market Today: सेंसेक्स ने लगाई 600 अंकों की छलांग, निवेशकों ने एक दिन में ₹3 लाख करोड़ कमाए
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 600 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,200 के पार चला गया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी उम्मीदें और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की और से ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73% चढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.90 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ। यह निफ्टी का पिछले दो महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो Nifty Smallcap 100 इंडेक्स 1.91% प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

सेक्टोरल प्रदर्शन
शेयर बाजार में आज सबसे अधिक खरीदारी ऑटो और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल शेयरों में 1% तक की तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर FMCG शेयर दबाव में दिखे। Nifty FMCG Index 0.3% टूटकर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.91 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 सितंबर को बढ़कर 462.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 12 सितंबर को 460.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.91 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.64 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटरनल (Eternal), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 1.85 फीसदी से लेकर 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें