Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 850 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,700 के पास पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के चलते बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 फीसदी का गोता लगाकर 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ।