Share Market Today: उतारचढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आज 3 मार्च को मामूली गिरावट के साथ लगभग सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 112 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में बस 5 अंकों की फिसलन देखी गई। यह लगातार नौवां दिन है, जब निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। यह बताता है ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच निवेशक बाजार में सर्तक बने हुए हैं। हालांकि दोनों इंडेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की थी, लेकिन जल्द ही वे लाल निशान में चले गए। फिर आखिरी घंटे में बाजार में एक बार फिर रिकवरी देखने को मिली। खासतौर से मिडकैप शेयरों में। बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप में 0.70 फीसदी की गिरावट रही। आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर आईटी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।