Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 जून को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की मजबूत खरीदारी के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब ₹8000 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 24,971.90 के स्तर पर बंद हुआ।
