Get App

Share Market Today: सेंसेक्स 511 अंक लुढ़का, फिर भी ₹8000 करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, इन शेयरों ने दिखाया दम

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 जून को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की मजबूत खरीदारी के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब ₹7000 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 4:14 PM
Share Market Today: सेंसेक्स 511 अंक लुढ़का, फिर भी ₹8000 करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, इन शेयरों ने दिखाया दम
Share Market Today: BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 447.78 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी आज 23 जून को लाल निशान में बंद हुए। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की मजबूत खरीदारी के चलते निवेशकों की कुल संपत्ति में करीब ₹8000 करोड़ की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 81,896.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 24,971.90 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली का दबाव कुछ कम हुआ। इंडिया VIX 5 फीसदी तक चढ़ा, लेकिन बाद में गिरकर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 14.09 के स्तर पर आ गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने बाजार की गिरावट के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.4 फीसदी टूट गया। वहीं मीडिया शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 4 फीसदी उछला, जिसकी अगुवाई जी एंटरटेनमेंट ने की। डिफेंस शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 7 फीसदी तक की तेजी रही।

निवेशकों ने ₹8,000 करोड़ कमाए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें