Share Market Today: कमजोर शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 11 मार्च को को लगभग सपाट बंद हुए। मेटल, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में आखिरी घंटों के दौरान हुई तेज खरीदारी ने मार्केट के सेंटीमेंट को ऊपर उठाया,जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली। सेंसेक्स में 12 अंकों की मामूली गिरावट रही। वहीं निफ्टी 37 अंक ऊपर जाकर 22,450 के पास बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में मिलीजुली चाल देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.72 की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके सबके बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 68,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका और टैरिफ पॉलिसी में अनिश्चतताओं के चलते नियर टर्म में अस्थिरता बनी रह सकती है।
