Share Market Today: शेयर बाजार में आज 10 मार्च को जोरदार उठापटक देखने को मिली। दिन के अधिकतर समय हरे निशान में कारोबार करने के बाद, आखिरी घंटे में हुई जोरदार बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अंत में लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स दिन के हाई से 620 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 22,500 के नीचे बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए। छोटे और मझोले शेयरों में भी और भी तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11 फीसदी टूटकर बंद हुआ। FMCG को छोड़कर निफ्टी के बाकी सभी 12 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।
