Get App

Stock Market: आज इन 293 शेयरों में लगा अपर सर्किट, 71 स्टॉक्स ने छुआ पिछले एक साल का सबसे ऊंचा स्तर

भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 28 दिसंबर को एक सीमित दायरे में कारोबार दिखा और सेंसेक्स 17 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस दौरान भी करीब 293 शेयर ऐसे रहे, जिनमें आज अपर सर्किट लगा। वहीं करीब 71 शेयरों ने तेजी के साथ पिछले एक साल का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया।

Vikrant singhअपडेटेड Dec 28, 2022 पर 4:59 PM
Stock Market: आज इन 293 शेयरों में लगा अपर सर्किट, 71 स्टॉक्स ने छुआ पिछले एक साल का सबसे ऊंचा स्तर
आज कारोबार के दौरान 123 शेयरों ने अपनी लोअर सर्किट सीमा को भी छू लिया

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार 28 दिसंबर को एक सीमित दायरे में कारोबार दिखा और दोनों प्रमुख इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 17 अंक फिसलकर 60,910 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 10 अंक गिरकर 18,123 अंक पर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट यानी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। ब्राडर मार्केट में तेजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आज करीब 293 शेयर ऐसे रहे, जिनमें अपर सर्किट लगा है। वहीं करीब 71 शेयरों ने तेजी के साथ पिछले एक साल का अपना सबसे ऊंचा स्तर छू लिया।

293 शेयरों में लगा अपर सर्किट

आज जिन 293 शेयरों में अपर सर्किट लगा, उसमें अडानी विल्मर (Adani Wilmar), लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy),टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र (Tata Teleservices Maharashtra), रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) और डीबी रियल्टी (D B Realty) प्रमुख रहे। इसके अलावा एरिज एग्रो (Aries Agro), राणे इंजन वाल्व (Rane Engine valve), एग्री टेक इंडिया (Agri-Tech India) और बीएलबी लिमिटेड (BLB Ltd) के शेयरों ने भी कारोबार के दौरान अपने अपर सर्किट को छुआ।

इन शेयरों में भी लगा अपर सर्किट

जिन अन्य शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है, उनमें हार्डविन इंडिया, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, लांसर कंटेनर लाइन्स, बालकृष्ण पेपर मिल्स, नर्मदा एग्रोबेस, कामधेनु लिमिटेड, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट, मद्रास फर्टिलाइजर्स, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, विनील केमिकल्स, टीटागढ़ वैगन्स, RO ज्वेल्स, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, विन्नी ओवरसीज, महाराष्ट्र एपेक्स कॉर्पोरेशन, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन, पीसी ज्वेलर, शाह अलॉयज और AMD इंडस्ट्रीज आदि का नाम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें