Get App

Share Market Rise: शेयर बाजार ने इन 5 वजहों से पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 25,550 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 3 जुलाई को तेजी की रफ्तार पकड़ी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383.61 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 83,793.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 110.30 अंक या 0.43 फीसदी उछलकर 25,563.70 के स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों के चलते निवेशकों ने खरीदारी की

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 12:29 PM
Share Market Rise: शेयर बाजार ने इन 5 वजहों से पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 25,550 के पार
Share Market Rise: अधिकतर एशियाई शेयर बाजारों में सुबह के कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 3 जुलाई को तेजी की रफ्तार पकड़ी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383.61 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 83,793.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 110.30 अंक या 0.43 फीसदी उछलकर 25,563.70 के स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों के चलते निवेशकों ने खरीदारी की। निफ्टी पर ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 मुख्य वजहें रहीं-

1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वियतनाम के साथ एक व्यापार समझौते का ऐलान किया, जिसके तहत वियतनाम पर अमेरिकी टैरिफ 46 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया जाएगा। इस कदम ने भारत जैसे दूसरे देशों के लिए भी में नरमी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और भारत के अधिकारी एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, हालांकि डेयरी और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कुछ समस्याएं अब भी बाकी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें