Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार 3 जुलाई को तेजी की रफ्तार पकड़ी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 383.61 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 83,793.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 110.30 अंक या 0.43 फीसदी उछलकर 25,563.70 के स्तर पर पहुंच गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की उम्मीदों के चलते निवेशकों ने खरीदारी की। निफ्टी पर ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुजुकी और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।