Get App

शेयर मार्केट जल्दी बनाएगा नया हाई, भारत में अगले तीन साल तक मंदी आने की कोई आशंका नहीं

Axis Securities के नवीन कुलकर्णी ने बताया कि अगले 2-3 सालों में भारत में मंदी की कोई आशंका नहीं है. ग्लोबल इकोनॉमी मंदी की तरफ जा रही है लिहाजा डॉलर के मुकाबले रुपए में और गिरावट आने का डर नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 7:37 AM
शेयर मार्केट जल्दी बनाएगा नया हाई, भारत में अगले तीन साल तक मंदी आने की कोई आशंका नहीं
भारत अभी भी दुनिया के सबसे आर्कषक बाजारों में से एक है और मीडियम टर्म में यह काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा

Share Market News: भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों में काफी उतारचढ़ाव से गुजरा है। हालांकि अब बाजार में एक तेजी नजर आ रही है। ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल है कि क्या यह तेजी आगे बनी रहेगी। पश्चिम देशों में मंदी का सुगबुगाहट शुरू हो गई है जिसकी वजह से छोटे निवेशक सहमे हुए हैं। भारतीय बाजार आने वाले दिनों में कैसा रहेगा, इस बारे में Axis Securities के नवीन कुलकर्णी ने बताया कि बाजार की सबसे बड़ी चिंता रुपए की गिरावट को लेकर है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रुपया जिस लेवल पर गिरकर आ गया है उससे नीचे नहीं जाएगा। कुलकर्णी ने कहा कि अब ग्लोबल बाजार मंदी की तरफ जा रहा है तो रुपए में और गिरावट की आशंका नहीं है।

भारत में मंदी की आशंका नहीं

कुलकर्णी ने कहा अगले 2-3 सालों में भारत में मंदी की कोई आशंका नहीं है। इसका मतलब यह है कि आगे हमें रुपये में स्थिरता आती नजर आएगी। उनका यह भी मानना है कि आरबीआई अपनी अगली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। लेकिन इससे ज्यादा होने वाली बढ़ोतरी तमाम ग्लोबल फैक्टरों पर निर्भर करेगी क्योंकि भारत दुनिया के प्रभाव से बचकर नहीं रह सकता।

पहली तिमाही के नतीजों पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि अभी पहली तिमाही में आए कंपनियों के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। कंज्यूमर सेक्टर ने अच्छा ट्रेंड दिखाया है। खपत से जुड़े सेक्टरों में मजबूती का ट्रेंड देखने को मिला है जो इकोनॉमी में मजबूती का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें