Share Market News: भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों में काफी उतारचढ़ाव से गुजरा है। हालांकि अब बाजार में एक तेजी नजर आ रही है। ऐसे में निवेशकों के मन में ये सवाल है कि क्या यह तेजी आगे बनी रहेगी। पश्चिम देशों में मंदी का सुगबुगाहट शुरू हो गई है जिसकी वजह से छोटे निवेशक सहमे हुए हैं। भारतीय बाजार आने वाले दिनों में कैसा रहेगा, इस बारे में Axis Securities के नवीन कुलकर्णी ने बताया कि बाजार की सबसे बड़ी चिंता रुपए की गिरावट को लेकर है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रुपया जिस लेवल पर गिरकर आ गया है उससे नीचे नहीं जाएगा। कुलकर्णी ने कहा कि अब ग्लोबल बाजार मंदी की तरफ जा रहा है तो रुपए में और गिरावट की आशंका नहीं है।
