Dalal Street Week Ahead : शेयर बाजार के लिए 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह शानदार रहा। तेल की कीमतों में गिरावट, विदेशी निवेशकों की फिर खरीदारी और ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव मूड के चलते बेंचमार्क इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई।
Dalal Street Week Ahead : शेयर बाजार के लिए 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह शानदार रहा। तेल की कीमतों में गिरावट, विदेशी निवेशकों की फिर खरीदारी और ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव मूड के चलते बेंचमार्क इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई।
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2,300 अंक से ज्यादा बढ़कर 56,072 पर और निफ्टी 50 (Nifty50) 670 अंक मजबूत होकर 16,719 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते के दौरान आईटी, बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल सहित सभी सेक्टर्स में आई रैली से बाजार को सपोर्ट मिला।
एक्सपर्ट ने कहा, आने वाले सप्ताह की शुरुआत में बाजार आरआईएल, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे सकता है। साथ ही यूएस फेड की मीटिंग, मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
अगले हफ्ते ये 10 फैक्टर्स बाजार को प्रभावित कर सकते हैं :
कॉर्पोरेट अर्निंग्स
अगले हफ्ते 400 से ज्यादा कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर सकती हैं। इनमें निफ्टी50 की 18 कंपनियां एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजूकी इंडिया, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, नेस्ले इंडिया, श्री सीमेंट, एसबीआई लाइफ, सिप्ला, एचडीएफसी, एनटीपीसी और सन फार्मा शामिल हैं।
एफओएमसी मीटिंग
FOMC Meeting : ग्लोबल मार्केट की नजर 26-27 दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) पर रहेगी। ज्यादातर एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यूएस फेड ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।
ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट विकास वी गुप्ता ने कहा, क्रूड और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से फेड के रुख में कुछ नरमी दिख सकती है।
ग्लोबल डाटा
आने वाले हफ्ते में बाजार की नजर इन ग्लोबल डाटा पर रहेंगी...
यूएस डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड्स
फेड मीटिंग की तारीख नजदीक आने के साथ, इनेस्टर्स की नजर यूएस डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड्स में होने वाली हलचल पर नजर रहेगी। इसका इक्विटी मार्केट्स पर कुछ असर दिख सकता है।।
एक हफ्ते के दौरान यूएस डॉलर इंडेक्स 108.54 से घटकर 106.55 पर आ गया। हालांकि, जून की मीटिंग की तुलना में एंडेक्स 103.63 से सुधरकर 106.55 के स्तर पर आ चुका है। वहीं यूएस 10 ईयर यील्ड 14 जून से अभी तक 3.48 फीसदी से घटकर 2.76 फीसदी रह गई है।
एफआईआई निवेश
एफआईआई की भारतीय बाजार में फिर से दिलचस्पी दिख रही है। कई महीने के बाद किसी एक महीने में साप्ताहिक आधार पर एफआईआई ने 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की। नतीजतन जुलाई में अभी तक एफआईआई सेलिंग 10,000 करोड़ रुपये से घटकर 6,400 करोड़ रुपये रह गई। हालांकि घरेलू इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने पिछले हफ्ते के दौरान 940 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
भारतीय रुपया
Indian Rupee : डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये ने आखिरकाल 80 का स्तर तोड़ दिया और हफ्ते के दौरान एक रेंज में कारोबार करता रहा।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी जतिन त्रिवेदी ने कहा, क्रूड की कीमतों में 105 डॉलर के आसपास उतार-चढ़ाव दिख रहा है। बाजार की नजर फेड के बयान पर है। तब तक वह रुपये के लिए 79.75-80.20 की रेंज देखते हैं।
तेल की कीमतें
2022 के उच्चतम स्तर से गिरने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतें 110 डॉलर से नीचे एक रेंज में बनी हुई हैं। डिमांड में बढ़ोतरी की चिंताओं के बीच यह ट्रेंड आगे भी बना रह सकता है।
कॉर्पोरेट एक्शन और इकोनॉमिक डाटा
शुक्रवार को फिस्कल डेफिसिट और इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा बैंक लोन और डिजॉजिट ग्रोथ के आंकड़े सामने आएंगे। बाजार के लिए अगले हफ्ते ये डाटा अहम हो सकते हैं :
टेक्निकल व्यू
निफ्टी50 ने डेली और वीकली चार्ट्स पर एक बूलिश कैंडिलस्टिक पैटर्न बनाया है। संकेत मिल रहे हैं कि तेजड़िए पूरी तरह एक्शन में हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी अजित मिश्रा ने कहा, इंडेक्स 16,800 पर शुरुआती रेजिस्टैंस और उसके बाद 17,000 पर रेजिस्टैंस है। वहीं, 16,500 पर सपोर्ट दिख रहा है।
एफएंडओ संकेत
एक्सपर्ट्स ने कहा, ऑप्शन डाटा से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी आने वाले दिनों में 16,000-17,200 की रेंज में ट्रेड कर सकता है। वहीं, 16,500 पर अहम सपोर्ट औ 17,000 पर रेजिस्टैंस है।
एसएमसी ग्लोबल ने कहा, डेरिवेटिव के मामले में पुट राइटर्स का सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 16,500 की स्ट्राइक पर है, वही कॉल राइटर्स 16,800 औ 17,000 की स्ट्राइक पर शिफ्ट हो रहे हैं।
डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।