Stock market : अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी तेरह साल के निचले स्तर पर आ गई। इस अवधि में NSE-लिस्टेड कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी घटकर 15.85 फीसदी रह गई। NSDL के आंकड़ों से पता चलता है भारतीय शेयरों में फॉरेन पोर्टफोलियो असेट्स एक महीने पहले के 71.97 लाख करोड़ रुपये से घटकर 70.33 लाख करोड़ रुपये पर आ गए हैं, यानी इसमें 2.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।