Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav NOVEMBER 03, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स की चाल सपाट, निफ्टी 25,750 के ऊपर हुआ बंद, टेलीकॉम, रियल्टी शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 83,978.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 25,763.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक, OIL & GAS इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दबाव रहा । रुपया 1 पैसा कमजोर होकर 88.78/$ पर बंद हुआ।

कारोबार के

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ।
NOVEMBER 03, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSU बैंक, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक, OIL & GAS इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दबाव रहा । रुपया 1 पैसा कमजोर होकर 88.78/$ पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 39.78 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 83,978.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 41.25 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 25,763.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 03, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update: Thangamayil Jewellery का मुनाफा 58.5 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    ज्वैलरी कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 58.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 17.4 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। यानी एक साल के भीतर कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में बड़ा बदलाव किया है।कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 45% बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,181 करोड़ रुपये रहा था।

    नतीजों के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें- Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई यह ज्वैलरी कंपनी, शेयर 20% उछले, लगा अपर सर्किट

      NOVEMBER 03, 2025 / 2:44 PM IST

      TAJ GVK Q2 Results:मुनाफा 20 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया है

      कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 20 करोड़ से बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कमाई 105 करोड़ से बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA की बात करें तो वो 29 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA मार्जिन 28% से बढ़कर 31.3% हो गया है। ये सारे आंकड़े सालाना आधार पर है।

        NOVEMBER 03, 2025 / 2:42 PM IST

        Ambuja Cements Q2 Results:मुनाफा 268% बढ़ा, रेवेन्यू 25% बढ़ी

        जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 268 प्रतिशत बढ़कर 1765.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 479.53 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9129.73 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 8375.59 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 7028.33 करोड़ रुपये के थे।

          NOVEMBER 03, 2025 / 2:41 PM IST

          Stock Market Live Update: कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह की राय

          अमेरिका को निर्यात में भारी गिरावट भारत के रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए अल्पावधि में चिंता का विषय है। अमेरिकी बाजार हमारे सबसे बड़े निर्यात गंतव्यों में से एक है, और लगाए गए उच्च शुल्क हमारे उत्पादों को निर्यात के लिए कम प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। कई छोटे और मध्यम निर्यातक पहले से ही दबाव महसूस कर रहे हैं। अल्पावधि में, मार्जिन पर दबाव रहेगा।

          यह महत्वपूर्ण है कि दोनों सरकारें एक अधिक संतुलित व्यापार वातावरण की दिशा में काम करें। भारत हीरे की कटाई और पॉलिशिंग का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र है, जो वैश्विक स्तर पर संसाधित होने वाले हर 10 में से 9 हीरों का प्रसंस्करण करता है। अब हमारा ध्यान नए और उभरते बाजारों का दोहन करने, डिज़ाइन नवाचार में निवेश करने और वैश्विक आभूषण व्यापार में अपना नेतृत्व बनाए रखने के लिए मूल्य संवर्धन बढ़ाने पर है। निरंतर सरकारी समर्थन और उद्योग सहयोग के साथ, हमें विश्वास है कि भारत न केवल उबरेगा बल्कि आने वाले वर्षों में अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार भी करेगा।

          इसके साथ ही, हमारा दृढ़ विश्वास है कि उद्योग वैकल्पिक बाजारों की खोज, दक्षता में सुधार और डिज़ाइन एवं मूल्य संवर्धन पर ध्यान केंद्रित करके अनुकूलन करेगा। चीन और ब्रिक्स देशों जैसे देशों के साथ-साथ अन्य उभरते और विकसित बाज़ारों में अवसरों की खोज से राजस्व के नए स्रोत खुल सकते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार लंबे समय से लंबित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) सुधारों में तेज़ी लाएगी और वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने वाले उपायों को लागू करेगी, क्योंकि इस उद्योग को अपने बाज़ार में तुरंत विविधता लाने की ज़रूरत है।

            NOVEMBER 03, 2025 / 2:40 PM IST

            Stock Market Live Update:रूसी फर्टिलाइजर कंपनियों के साथ करार पर बातचीत जारी- सूत्र

            रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर डिफेंस और फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक डिफेंस और फर्टिलाजर सेक्टर की सरकारी कंपनयों का रूस के साथ MoU होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक 5-6 दिसंबर को पुतिन के भारत आने की संभावना है। रूस से डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर चर्चा संभव है। S-57 फाइटर जेट, S-400 और S-500 के लिए करार एजेंडे में है। HAL के साथ मिलकर S-57 फाइटर जेट बनाने पर चर्चा संभव है। भारत की फर्टिलाइजर कंपनियां रूस में प्लांट लगाने की तैयारी में है। रूसी फर्टिलाइजर कंपनियों के साथ करार पर बातचीत जारी है।

            पूरी खबर यहां विस्तार से पढ़े- Defense and Fertilizer Stocks : 5-6 दिसंबर के बीच भारत आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति, डिफेंस और फर्टिलाजर कंपनियों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

              NOVEMBER 03, 2025 / 2:21 PM IST

              Stock Market Live Update: ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन के सीईओ ने दिया इस्तीफा

              करण अभिषेक सिंह ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा। ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन का शेयर 0.02 रुपये या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.99 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                NOVEMBER 03, 2025 / 1:54 PM IST

                Stock Market Live Update:डीएमआरसी ने मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मैपल्स ऐप में डीएमआरसी के एपीआई को एकीकृत करने के लिए मैपल्स मैपमाईइंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए डीएमआरसी का मेट्रो डेटा अब मैपल्स प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया जाएगा।

                  NOVEMBER 03, 2025 / 1:52 PM IST

                  Stock Market Live Update:कोटक महिंद्रा बैंक की उप प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त

                  शांति एकंबरम 31 अक्टूबर को उप प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गईं। इसके साथ ही, एकंबरम बैंक की निदेशक और उप प्रबंध निदेशक के पद से भी मुक्त हो गईं।

                    NOVEMBER 03, 2025 / 1:50 PM IST

                    Stock Market Live Update: ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ को रक्षा मंत्रालय से दो ऑर्डर मिले

                    ज़ेन टेक्नोलॉजीज़ को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से अपने एंटी-ड्रोन सिस्टम (ADS) के उन्नयन के लिए कुल 289 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) के दो बड़े अनुबंध मिले हैं।

                      NOVEMBER 03, 2025 / 1:27 PM IST

                      Stock Market Live Update: बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO 4 नवंबर से खुलेगा

                      Groww की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO 4 नवंबर से खुल रहा है। एंकर बुक के तहत देश के 10 बड़े म्यूचुअल फंड्स में से 8 ने निवेश किया है। इश्यू की ओपनिंग से पहले बड़े घरेलू म्यूचुअल फंड्स और विदेशी फंड्स से 50,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। मनीकंट्रोल को कुछ बैंकिंग सूत्रों से पता चला है कि एंकर बुक लगभग 3,000 करोड़ रुपये की है और 15 गुना से ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हो गई है।

                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Groww IPO: ₹3000 करोड़ की एंकर बुक को मिलीं ₹50000 करोड़ की बोलियां, इन दिग्गजों ने लगाया दांव

                        NOVEMBER 03, 2025 / 1:25 PM IST

                        HANGAMAYIL JEWELLERY Q2: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

                        17 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आय `1,181 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,711 करोड़ रुपये पर रही। 7 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 106 करोड़ रुपये EBITDA पर रहा ।

                          NOVEMBER 03, 2025 / 1:22 PM IST

                          Stock Market Live Update:अक्टूबर में त्योहारी सीजन के दौरान DELHIVERY की रिकॉर्ड वॉल्यूम डिलीवरी रही

                          अक्टूबर में त्योहारी सीजन के दौरान रिकॉर्ड वॉल्यूम डिलीवरी रही। अक्टूबर में `19,187 Cr के शिपमेंट किए है। अक्टूबर में 10.7 Cr ई-कॉमर्स और फ्रेट शिपमेंट किए।

                            NOVEMBER 03, 2025 / 12:53 PM IST

                            Stock Market Live Update: एलटीआईमाइंडट्री ने आईएफएफआई के साथ हाथ मिलाया

                            एलटीआईमाइंडट्री ने भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फिल्म महोत्सव और हैकाथॉन के शुभारंभ के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के साथ साझेदारी की है।

                              NOVEMBER 03, 2025 / 12:49 PM IST

                              Stock Market Live Update: 10 नवंबर को वित्तीय नतीजों पर विचार करेगी Bhagiradha Chemicals

                              Bhagiradha Chemicals & Industries Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार, 10 नवंबर, 2025 को होगी, जिसमें 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही/छमाही के लिए बिना ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

                                NOVEMBER 03, 2025 / 12:40 PM IST

                                Stock Market Live Update:NSDL के शेयरों में दबाव, जानें वजह

                                ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के तौर पर काम कर रही। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के कैलकुलेशन के मुताबिक इसके 75 लाख शेयरों यानी 4% इक्विटी होल्डिंग का तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है। शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस (₹1158.55) के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू ₹868 करोड़ है।

                                पूरी खबर यहां पढ़े- NSDL Share Price: तीन महीने का लॉक-इन खत्म, एनएसडीएल का शेयर धड़ाम

                                  NOVEMBER 03, 2025 / 12:34 PM IST

                                  Stock Market Live Update: एलएंडटी और होल्टेक ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऊष्मा हस्तांतरण समाधानों को मज़बूत करने हेतु साझेदारी की

                                  एलएंडटी के भारी इंजीनियरिंग व्यवसाय ने आज अमेरिका स्थित परमाणु ऊर्जा समाधान प्रदाता होल्टेक इंटरनेशनल की एशियाई शाखा के साथ ऊष्मा हस्तांतरण उपकरणों के लिए डिज़ाइन और निर्माण समाधान प्रदान करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

                                  एलएंडटी, होल्टेक द्वारा डिज़ाइन किए गए एसएमआर-300 (लघु मॉड्यूलर रिएक्टर) की वैश्विक तैनाती के लिए होल्टेक के साथ पहले से ही साझेदारी कर रहा है। यह अमेरिकी ऊर्जा विभाग द्वारा एलएंडटी को दिए गए प्रतिष्ठित 810 प्राधिकरण द्वारा समर्थित है। नवीनतम समझौता ज्ञापन इसी साझेदारी पर आधारित है।

                                    NOVEMBER 03, 2025 / 12:32 PM IST

                                    Stock Market Live Update: Dredging Corp में 20 फीसदी का उछाल

                                    Dredging Corp के शेयर में शानदार उछाल देखने को मिला। कंपनी ने बताया कि उसने 16 कंपनियों के साथ 17645 करोड़ रुपये के 22 समझौते किए हैं। इस खबर के बाद शेयर में 20 फीसदी की तेजी आई है।

                                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Dredging Corp ने लगाई 20% की छलांग, लगा अपर सर्किट; ₹17645 करोड़ के MoUs से मिला बूस्ट

                                      NOVEMBER 03, 2025 / 12:29 PM IST

                                      Stock Market Live Update: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 4.5% की तेजी, जानिए वजह

                                      वोडाफोन आइडिया अमेरिकी पीई फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) कंपनी में 4-6 बिलियन डॉलर का निवेश करने और ऑपरेशन कंट्रोल लेने के लिए बातचीत कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश तभी होगा जब सरकार AGR और स्पेक्ट्रम भुगतान के बकाया सहित सभी देनदारियों को कवर करने वाला एक व्यापक पैकेज पेश करेगी।

                                      पूरी खबर यहां पढ़ें- Vi share price : वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 4.5% की तेजी, PE फर्म TGH के साथ निवेश के लिए बातचीत की खबर ने भरा जोश

                                        NOVEMBER 03, 2025 / 12:23 PM IST

                                        Stock Market Live Update: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी ने CtrlS डेटासेंटर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                        एनटीपीसी की सहायक कंपनी ने 2 गीगावाट या उससे अधिक क्षमता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए CtrlS डेटासेंटर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।इन परियोजनाओं का उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर पर CtrlS डेटासेंटर्स को उनकी निजी खपत के लिए चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा (RE RTC पावर) की आपूर्ति करना है।

                                        एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.15 रुपये या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                          NOVEMBER 03, 2025 / 12:21 PM IST

                                          Stock Market Live Update: टाटा कैपिटल को 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर का जीसीएफ फंड प्राप्त हुआ

                                          टाटा समूह की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी, टाटा कैपिटल लिमिटेड (टीसीएल) ने भारत भर में शुरुआती चरण के जलवायु-तकनीकी स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए अपने नव-स्वीकृत बीकन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) के साथ साझेदारी की है। यह कार्यक्रम भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और नवाचार एवं उद्यमिता विकास संगठन, टीआरईसी-स्टेप के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

                                          इस साझेदारी के तहत, टाटा कैपिटल को जीसीएफ से 15.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अपनी तरह की पहली रिवॉल्विंग सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही जलवायु-केंद्रित स्टार्टअप्स के लिए वित्तपोषण को और अधिक किफायती बनाने हेतु 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा।

                                            NOVEMBER 03, 2025 / 12:07 PM IST

                                            DODLA DAIRY Q2 (YoY): मुनाफा 63.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.6 करोड़ रुपये पर रहा

                                            मुनाफा 63.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.6 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 997.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,019 करोड़ रुपये पर रही। वहींEBITDA 96 करोड़ रुपये से घटकर 92.7 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन 9.6% से घटकर 9.1% पर रहा

                                              NOVEMBER 03, 2025 / 11:50 AM IST

                                              Stock Market Live Update:वेदांता पर सीएलएसए की राय

                                              CLSA ने शेयर के लिए ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 580 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि सितंबर 2025 तिमाही में वेदांता का EBITDA उम्मीदों के अनुरूप रहा और कंपनी को वित्त वर्ष 2026 में 6 अरब डॉलर से अधिक का EBITDA मिलने का अनुमान है।ब्रोकरेज ने अपने नोट में वेदांता के एल्युमीनियम, बिजली और जिंक कारोबार में विस्तार और बैकवर्ड इंटीग्रेशन का भी जिक्र किया है। साथ ही कंपनी की डीमर्जर प्रक्रिया वित्त वर्ष 2026 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद जताई है।

                                                NOVEMBER 03, 2025 / 11:34 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Bank of Baroda पर ब्रोकरेज की राय

                                                HSBC ने Bank of Baroda को ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस ₹340 तय किया। Nomura ने स्टॉक को ‘Buy’ में अपग्रेड कर टारगेट ₹320 किया है।Investec ने भी ‘Buy’ रेटिंग देते हुए टारगेट ₹250 से बढ़ाकर ₹325 किया। HSBC ने कहा कि बैंक की लोन ग्रोथ, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार और एसेट क्वालिटी में स्थिरता इस तिमाही की प्रमुख सकारात्मक बातें रही हैं।HSBC ने FY26-FY28 के लिए अपनी अर्निंग्स अनुमान 5-7% तक बढ़ाई हैं।

                                                  NOVEMBER 03, 2025 / 11:28 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Urban Company का शेयर 6% टूटा

                                                  अर्बन कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.79% की गिरावट के साथ ₹153.15 पर है। इंट्रा-डे में यह 6.38% टूटकर ₹147.50 तक आ गया था। इसके ₹103 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए थे।

                                                    NOVEMBER 03, 2025 / 11:02 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शुद्ध कारोबार अक्टूबर-25 में 12% बढ़ा

                                                    स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स ने अक्टूबर-25 में 415.90 करोड़ रुपये का मासिक शुद्ध कारोबार किया, जो अक्टूबर-24 में 370.05 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.39% की वृद्धि दर्शाता है। अक्टूबर-25 में कंपनी का सकल कारोबार 480.99 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 455.24 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5.66% की वृद्धि दर्शाता है। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शेयर 2.35 रुपये या 1.06 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 224.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                      NOVEMBER 03, 2025 / 10:56 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:श्रीराम फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा भागे

                                                      नतीजों के बाद ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से श्रीराम फाइनेंस का शेयर भागा। निफ्टी का टॉप गेनर शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर बना। वहीं रिजल्ट के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा करीब 4 परसेंट चला। लेकिन Q2 के बाद पतंजली फूड्स, टाटा केमिकल्स और JK सीमेंट में मुनाफावसूली आई।

                                                        NOVEMBER 03, 2025 / 10:53 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, अजंता फार्मा सहित अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी

                                                        भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, अजंता फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, भारती हेक्साकॉम, सिटी यूनियन बैंक, ग्लैंड फार्मा, जेके पेपर, हिताची एनर्जी इंडिया, स्टोव क्राफ्ट, टीबीओ टेक, टिमकेन इंडिया, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड और वॉकहार्ट आज अपनी तिमाही आय घोषित करेंगी।

                                                          NOVEMBER 03, 2025 / 10:51 AM IST

                                                          BAJAJ AUTO OCTOBER SALES: 2-व्हीलर बिक्री 7% बढ़ी

                                                          2-व्हीलर बिक्री 7% बढ़कर 4.42 Lk यूनिट पर रहा जबकि CV बिक्री 16% बढ़कर 75,854 यूनिट पर पहुंचा। एक्सपोर्ट 16% बढ़कर 2.04 लाख यूनिट पर रहा।

                                                            NOVEMBER 03, 2025 / 10:37 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Dredging Corporation of India का शेयर 20% दौड़ा

                                                            Dredging Corporation of India (DCI) के शेयरों में 20% तक की तेजी देखने को मिली है। यह उछाल कंपनी की ओर से ₹17,645 करोड़ के कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर करने और केंद्र सरकार से आधुनिकीकरण योजना मिलने के बाद आया है।कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने इंडिया मेरीटाइम वीक (27 से 31 अक्टूबर) के दौरान 16 संगठनों के साथ कुल 22 MoUs पर हस्ताक्षर किए हैं।इन समझौतों का कुल मूल्य ₹17,645 करोड़ है, जो कंपनी के लगभग ₹2,500 करोड़ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट) से करीब सात गुना अधिक है।

                                                              NOVEMBER 03, 2025 / 10:30 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: Vintage Coffee and Beverages पर नुवामा की राय

                                                              नुवामा ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर रखा है।ब्रोकरेज का कहना है कि यह एक विशाल बाजार में एक छोटी और उभरती हुई कंपनी है। नुवामा को वित्त वर्ष 2025-28 के दौरान विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेज के उत्पादन में 4 गुना वृद्धि का भरोसा है। इसी अवधि में बिक्री 75% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि (CAGR) दर से बढ़ेगी। शुद्ध मुनाफा 76% और EBITDA 87% CAGR से बढ़ेगा।

                                                                NOVEMBER 03, 2025 / 10:27 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: जयेश लॉजिस्टिक्स के शेयरों की कमजोर रही लिस्टिंग

                                                                जयेश लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई और डिस्काउंट पर लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को झटका लगा। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 65 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹122 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹120.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 1.64% घट गई।

                                                                  NOVEMBER 03, 2025 / 9:54 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी

                                                                  कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25750 के ऊपर आया है। M&M, SBI, SHRIRAM FINANCE और ONGC ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी डेढ़ सौ प्वाइंट की बढ़त दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज OUTPERFORM कर रहे हैं।

                                                                    NOVEMBER 03, 2025 / 9:53 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन इंडिया ने 14 संगठनों के साथ 17,645 करोड़ रुपये के 22 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

                                                                    डीसीआई ने 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक मुंबई में आयोजित भारत समुद्री सप्ताह 2025 कार्यक्रम के दौरान 16 संगठनों के साथ 17,645 करोड़ रुपये के 22 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।डीसीआईएल चार प्रमुख बंदरगाहों - विशाखापत्तनम बंदरगाह प्राधिकरण (वीपीए), पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण (पीपीए), जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए), और दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (डीपीए) के एक संघ के तहत काम करता है - जो बंदरगाह मंत्रालय,

                                                                    जहाजरानी और जलमार्ग (एमओपीएसडब्ल्यू) के तत्वावधान में कार्यरत है।

                                                                      NOVEMBER 03, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स की फ्लैट चाल, निफ्टी 25700 के आसपास

                                                                      मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 217.39 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 83,721.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,675.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                        NOVEMBER 03, 2025 / 9:12 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:Motta Hardik Kishor ने रेनॉल पॉलीकेम के 67,200 शेयर खरीदे

                                                                        परसिस्टेंट ग्रोथ फंड, वर्सु इंडिया ग्रोथ स्टोरी स्कीम 1, कॉम्पैक्ट स्ट्रक्चर फंड और जेनरेशनल कैपिटल ब्रेकआउट फंड 1-1 ने कंपनी के 48,000 इक्विटी शेयर 108 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे, जिससे कुल 51.84 लाख रुपये प्राप्त हुए।हालांकि, मोट्टा हार्दिक किशोर ने रेनॉल पॉलीकेम के 67,200 शेयर 107.62 रुपये प्रति शेयर की दर से 72.32 लाख रुपये में खरीदे, मारिषा हार्दिक मोट्टा ने 62,400 शेयर 107.95 रुपये प्रति शेयर की दर से 67.36 लाख रुपये में खरीदे, और वैशालीबेन मेहुलकुमार पांचाल ने 57,600 शेयर 108 रुपये प्रति शेयर की दर से 62.2 लाख रुपये में खरीदे।

                                                                          NOVEMBER 03, 2025 / 9:11 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: एसकेजी एसेट मैनेजमेंट ने एचसीपी प्लास्टीन बल्कपैक में 0.5% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                          एसकेजी एसेट मैनेजमेंट ने प्लास्टिक पैकेजिंग निर्माता एचसीपी प्लास्टीन बल्कपैक में 0.5% हिस्सेदारी (55,000 शेयर) 150.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 82.8 लाख रुपये में खरीदी।पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 0.18 प्रतिशत या 0.30 रुपये की गिरावट के साथ 163.55 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                          शेयर ने 1 अगस्त, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 215.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 88.75 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 24.26 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 84.28 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                            NOVEMBER 03, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update : प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 857.31 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 83,081.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 248.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 25,473.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              NOVEMBER 03, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: फार्मा कंपनी क्यूरिस लाइफसाइंसेज 7 नवंबर को आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में उतरेगी

                                                                              गुजरात स्थित फार्मा कंपनी क्यूरिस लाइफसाइंसेज अगले हफ्ते 7 नवंबर को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में उतरने के लिए तैयार है। श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी और फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज के बाद, यह नवंबर में एसएमई सेगमेंट का तीसरा सार्वजनिक निर्गम होगा।

                                                                                NOVEMBER 03, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update:वीटी मार्केट्स में वैश्विक रणनीति प्रमुख के रॉस मैक्सवेल की राय

                                                                                फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 में दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती और दिसंबर से बैलेंस शीट के पुनर्भुगतान को रोकने के फैसले के बाद, बाजार में तरलता में सुधार होने की संभावना है - जो कीमती धातुओं के लिए एक सहायक पृष्ठभूमि है। हालांकि, फेड के सतर्क रुख, जिसमें अभी भी उच्च मुद्रास्फीति और दिसंबर में कटौती को लेकर अनिश्चितता को दर्शाया गया है, ने व्यापारियों को सतर्क रखा है।

                                                                                सोने की कीमतें कुछ समय के लिए $4005 के स्तर से नीचे आ गईं, लेकिन मिश्रित नीतिगत संकेतों के बीच डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण सुरक्षित निवेश की मांग को आकर्षित करना जारी रखा। जब तक मुद्रास्फीति की चिंताएँ और कम नहीं होतीं या वैश्विक विकास के आँकड़े कमजोर नहीं होते, $4070 की ओर बढ़ने पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                चांदी ने भी सोने के रुख को दोहराया, जो $47.95 से गिरकर फिर उछल गई। अगला प्रमुख प्रतिरोध $49.85 के आसपास है, जहाँ जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने पर नया बिकवाली दबाव पैदा हो सकता है।

                                                                                कुल मिलाकर, फेड का आसान तरलता की ओर झुकाव, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और लचीली मुद्रास्फीति के साथ मिलकर, दोनों धातुओं के लिए एक रचनात्मक रूप से तेजी वाला मध्यम अवधि का दृष्टिकोण दर्शाता है। अल्पकालिक समेकन की संभावना है, लेकिन नीतिगत और मुद्रा अस्थिरता के विरुद्ध पोर्टफोलियो हेजिंग की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए गिरावट आकर्षक खरीदारी के अवसर बने हुए हैं।

                                                                                वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा विकास-समर्थक रुख अपनाने के कारण सोने और चांदी की चमक जारी रह सकती है।

                                                                                  NOVEMBER 03, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: Pine Labs आईपीओ का मूल्य बैंड घोषित, इश्यू साइस घटाकर ₹3,900 करोड़ किया गया

                                                                                  फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स ने अपने कम मूल्य वाले आईपीओ के लिए ₹210 से ₹221 प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। यह आईपीओ इस सप्ताह के अंत में खुलेगा और इसका मूल्यांकन ₹25,377 करोड़ तक पहुँच सकता है। निवेशक 67 शेयरों के लॉट और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर, आईपीओ लगभग ₹3,900 करोड़ जुटाएगा। जून की शुरुआत में, रिपोर्टों में बताया गया था कि पाइन लैब्स 6-7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर नज़र गड़ाए हुए है।

                                                                                  फिनटेक कंपनी 7 नवंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। एंकर निवेशक 6 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जबकि यह इश्यू 11 नवंबर तक सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुला रहेगा।

                                                                                    NOVEMBER 03, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: Lloyds Engineering को 613 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                                                    लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (LEWL) ने घोषणा की है कि उसे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) स्थित IISCO स्टील प्लांट में 4.2 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले पेलेट प्लांट कॉम्प्लेक्स के डिज़ाइन और निर्माण के लिए प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और प्राइमेटल्स टेक्नोलॉजीज ऑस्ट्रिया GmbH के साथ एक कंसोर्टियम पार्टनर के रूप में चुना गया है।

                                                                                    SAIL - ISP द्वारा जारी स्वीकृति पत्र (LOA) में कंसोर्टियम अनुबंध का कुल मूल्य लगभग 613 करोड़ रुपये (भारतीय भाग) + €18.26 मिलियन (यूरो भाग) अंकित है, और परियोजना अनुबंध की प्रभावी तिथि से 39 महीनों के भीतर पूरी होनी है।

                                                                                      NOVEMBER 03, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:फिनटेक फर्म पाइन लैब्स 7 नवंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करेगी; नए शेयरों के ज़रिए 2,080 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

                                                                                      फिनटेक फर्म पाइन लैब्स 7 नवंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका लक्ष्य नए शेयरों के ज़रिए 2,080 करोड़ रुपये जुटाना है।कंपनी का पहला सार्वजनिक निर्गम 11 नवंबर को समाप्त होगा। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, एंकर निवेशकों के लिए बोली 6 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।नए शेयरों के निर्गम के अलावा, 8.23 ​​करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी होगी।

                                                                                        NOVEMBER 03, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                        HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड कमजोर है, लेकिन मीडियम-टर्म आउटलुक अब भी पॉजिटिव है। उन्होंने कहा, 'अगर निफ्टी 25,700 से नीचे जाता है तो 25,500 पर मजबूत सपोर्ट मिलेगा और अगले हफ्ते उन स्तरों से तेज उछाल की संभावना ज्यादा है।'

                                                                                          NOVEMBER 03, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: अमेरिकी आंकड़ों के जारी होने पर निवेशकों की नज़र, डॉलर 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

                                                                                          सोमवार को डॉलर लगभग तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया क्योंकि निवेशक इस सप्ताह जारी होने वाले आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे थे ताकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति का आकलन किया जा सके और यह तय किया जा सके कि क्या इससे फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख में बदलाव आ सकता है।

                                                                                          अमेरिका और जापान के बीच ब्याज दरों में भारी अंतर के दबाव में येन साढ़े आठ महीने के निचले स्तर के आसपास रहा।

                                                                                          जापान में छुट्टी के कारण सोमवार को एशिया में कारोबार कम रहा, जिससे मुद्राएं ज़्यादातर सीमित दायरे में रहीं, हालांकि मज़बूत डॉलर के मुकाबले ज़्यादातर मुद्राएं हाल के निचले स्तर के आसपास ही रहीं।

                                                                                          यूरो तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया और आखिरी बार $1.1527 पर कारोबार किया। इस सप्ताह बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दरों पर फैसले से पहले स्टर्लिंग 0.26% गिरकर $1.3136 पर आ गया; केंद्रीय बैंक के स्थिर रहने की उम्मीद है।

                                                                                            NOVEMBER 03, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                                                            Centrum Broking के नीलेश जैन ने बताया कि निफ्टी लगातार दूसरे हफ्ते 26,000 के पास रेजिस्टेंस झेल रहा है, जो शॉर्ट-टर्म कंसोलिडेशन का संकेत देता है।उन्होंने कहा, 'फिलहाल निफ्टी को 21-डे मूविंग एवरेज यानी 25,500 पर सपोर्ट मिल रहा है। जब तक यह स्तर बना है, तब तक बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटेजी रखी जा सकती है। अगर निफ्टी decisively 26,000 के ऊपर निकलता है, जहां बड़ी मात्रा में कॉल राइटिंग हुई है, तो तेजी का अगला दौर शुरू हो सकता है।'

                                                                                              NOVEMBER 03, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:ओपेक+ द्वारा पहली तिमाही में उत्पादन वृद्धि रोकने के बाद तेल की कीमतों में तेजी

                                                                                              ओपेक+ द्वारा अगले साल की पहली तिमाही में उत्पादन वृद्धि रोकने के फैसले के बाद सोमवार को एशियाई कारोबार के शुरुआती दौर में तेल की कीमतों में तेजी आई, जिससे आपूर्ति की अधिकता की बढ़ती आशंका कम हुई।

                                                                                              ब्रेंट क्रूड वायदा शुक्रवार को 7 सेंट की बढ़त के साथ बंद होने के बाद 47 सेंट या 0.73% बढ़कर 65.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड पिछले सत्र में 41 सेंट की बढ़त के साथ बंद होने के बाद 45 सेंट या 0.74% की बढ़त के साथ 61.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।

                                                                                                NOVEMBER 03, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: अनुमान के करीब गोदरेज कंज्यूमर के नतीजे

                                                                                                दूसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफे में साढ़े 6 परसेंट का दबाव दिखा, लेकिन आय 4%से ज्यादा बढ़ी। वहीं मार्जिन में भी आई एक परसेंट से ज्यादा कमी आई।

                                                                                                  NOVEMBER 03, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:BPCL के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक

                                                                                                  दूसरी तिमाही में BPCL के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। तिमाही आधार पर मुनाफे में 5 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। लेकिन रेवेन्यू में 7 परसेंट की कमी आई। मार्जिन का आंकड़ा 9.3% के साथ उम्मीद से थोड़ा कम रहा

                                                                                                    NOVEMBER 03, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे हैं आज के लिए संकेत

                                                                                                    भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। एशिया में मजबूती नजर आ रही है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब 150 प्वाइंट की तेजी हुई।

                                                                                                      NOVEMBER 03, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।