Get App

Tata Power का नेट प्रॉफिट FY30 तक ₹10000 करोड़ होने की उम्मीद, 50% होगा रिन्यूएबल सेगमेंट का योगदान

टाटा पावर (Tata Power) ₹1 लाख करोड़ के रेवेन्यू तक पहुंचने वाली चौथी कंपनी बन जाएगी, बशर्ते कंपनी अपना लक्ष्य हासिल कर ले। इसके अलावा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹12700 करोड़ के मौजूदा स्तर से ₹30000 करोड़ के स्तर पर पहुंचने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 3:10 PM
Tata Power का नेट प्रॉफिट FY30 तक ₹10000 करोड़ होने की उम्मीद, 50% होगा रिन्यूएबल सेगमेंट का योगदान
Tata Power को उम्मीद है कि अगले छह वर्षों में उसका मुनाफा 2.5 गुना बढ़ जाएगा।

Tata Power: वित्त वर्ष 2024 में ₹4100 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज करने वाली टाटा पावर को उम्मीद है कि अगले छह वर्षों में उसका मुनाफा 2.5 गुना बढ़ जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 30 तक उसका नेट प्रॉफिट ₹10000 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जिसमें रिन्यूएबल सेगमेंट का योगदान 50 फीसदी होगा। इसके विपरीत, ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों का शेयर मौजूदा 44 फीसदी से घटकर तब तक मात्र 11 फीसदी रह जाने की उम्मीद है।

क्लीन एनर्जी पर फोकस करने के कारण कंपनी FY25 और FY30 के बीच कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 1.46 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी, जिसमें 60% खर्च रिन्यूएबल एनर्जी के लिए होगा। टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि FY30 तक कंपनी की क्लीन पावर कैपिसिटी 23 गीगावाट तक पहुंच जाएगी, जो वर्तमान में 6.7 गीगावाट है।

Tata Power होगी ₹1 लाख करोड़ के रेवेन्यू वाली चौथी कंपनी

दिलचस्प बात यह है कि टाटा पावर ₹1 लाख करोड़ के रेवेन्यू तक पहुंचने वाली चौथी कंपनी बन जाएगी, बशर्ते कंपनी अपना लक्ष्य हासिल कर ले। इसके अलावा, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹12700 करोड़ के मौजूदा स्तर से ₹30000 करोड़ के स्तर पर पहुंचने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें