HDFC Life Stock Outlook: पिछले एक साल में HDFC Life Insurance Company का शेयर 15.44 प्रतिशत चढ़ा है। आगे शेयर में 24.6 प्रतिशत तक तेजी आ सकती है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जताया है। शेयरखान ने स्टॉक के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस, 19 अप्रैल को बीएसई पर HDFC Life Insurance Company शेयर के बंद भाव 601.45 रुपये से 24.6 प्रतिशत ज्यादा है।
एक दिन पहले HDFC Life Insurance Company ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 411 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 358 करोड़ रुपये के मुनाफे से 14.8 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी की प्रीमियम से शुद्ध आय 20,488 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 तिमाही की आय 19,426 करोड़ रुपये से 5.4 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2024 तिमाही के दौरान HDFC Life Insurance का सॉल्वेंसी रेशियो 187 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 203 प्रतिशत ज्यादा है।
शेयरखान को HDFC Life में क्या दिख रही संभावना
19 अप्रैल को HDFC Life शेयर में गिरावट
19 अप्रैल को HDFC Life Insurance Company के शेयर में गिरावट है। सुबह बीएसई पर शेयर लाल निशान में 601.35 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक लुढ़ककर 581.15 रुपये के लो तक आया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.70 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 601.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 666.25 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 545.15 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।