चीन की एक कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भारी उछाल दिखा है। इस उछाल ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। इससे पहले AMTD Digital और Magic Empire Gloabl के शेयरों में भी लिस्टिंग के बाद आई तेजी ने निवेशकों को हैरान किया था। बुधवार को Addentax Group Corp के शेयर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के बाद 13,031 फीसदी उछले।