Quadrant Future Tek shares: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों ने 14 जनवरी को डबल डिजिट रिटर्न दिया और इसमें अपर सर्किट लग गया। शेयर बाजार में माहौल सुस्त होने के बावजूद निवेशकों ने इस कंपनी के शेयरों में काफी दिलचस्पी दिखाई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस (290 रुपये) से 27.6 पर्सेंट की बढ़त के साथ 370 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 444 रुपये तक पहुंच गया। 14 जनवरी को शेयर बाजार में सुबह से शाम तक कंपनी के शेयरों में 53.10 पर्सेंट की बढ़त रही और इसका वॉल्यूम 1.46 करोड़ शेयर रहा।
