सरकारी बैंकों में आज तेज गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी PSU Bank Index करीब 4 फीसदी नीचे बंद हुआ। सरकारी बैंक क्यों टूट रहे हैं इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि सभी सरकारी बैंकों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सरकारी बैंकों को कमजोर तिमाही अपडेट और डिपॉजिट में कमी का डर सता रहा है। तीसरी तिमाही में डिपॉजिट के मुकाबले लोन ग्रोथ अच्छी रही है। वहीं, सरकारी बैंकों की डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से कम है। इसी के चलते आज सरकारी बैंकों की जोरदार पिटाई हुई है।
